बीडीपीओ दफ्तर जा रहे अनुसूचित वर्ग को पुलिस ने रोका, सड़क पर लगाया धरना

संवाद सूत्र शेरपुर (संगरूर) गांव खेड़ी कलां के अनुसूचित वर्ग ने जमीन प्राप्ति संघर्ष कमेटी ने रोका।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 05:42 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 06:03 PM (IST)
बीडीपीओ दफ्तर जा रहे अनुसूचित वर्ग को पुलिस ने रोका, सड़क पर लगाया धरना
बीडीपीओ दफ्तर जा रहे अनुसूचित वर्ग को पुलिस ने रोका, सड़क पर लगाया धरना

संवाद सूत्र, शेरपुर (संगरूर) : गांव खेड़ी कलां के अनुसूचित वर्ग ने जमीन प्राप्ति संघर्ष कमेटी के नेतृत्व में आरक्षित कोटे की पंचायती जमीन की बोली रद करने के रोष में बीडीपीओ कार्यालय शेरपुर की ओर कूच किया। इस पर उन्हें पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया। जिस पर वे लोग शेरपुर-बरनाला रोड पर धरना लगा दिया। धरने को संबोधित करते संघर्ष कमेटी के जिला नेता बिक्कर सिंह, नौजवान भारत सभा के नेता दर्शन सिंह हथोआ, एडवोकेट जसवीर सिंह, गुरप्रीत सिंह, गुरदीप सिंह ब्लॉक प्रधान व डॉ. मनजीत सिंह ने कहा कि अनुसूचित जाति भाईचारा गत पांच वर्षों से पंचायती जमीन में खेती करता आ रहा है, लेकिन गांव के कुछ शरारती तत्व राजनीतिक शह पर डम्मी बोली करवाकर जमीन को हथियाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि गांव के बड़ी संख्या में अनुसूचित वर्ग के लोग सांझी खेती करना चाहते हैं। इसलिए सरकार से मांग की जाती है कि वह बोली कम से कम कीमत पर पांच वर्षों के लिए की जाए। मजदूरों को सांझी खेती करने के लिए आरक्षित कोटे की पंचायती जमीन दी जाए। इस मौके परमजीत कौर, जिला प्रेस सचिव कर्म सिंह व जसवंत सिंह ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर नायब तहसीलदार सत्गुर सिंह व बीडीपीओ तरसेम सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिलाया कि वह डीडीपीओ संगरूर से बैठक में उनकी मांगों संबंधी बातचीत करेंगे।

chat bot
आपका साथी