रोलर स्टेकिग में पुलिस स्पो‌र्ट्स क्लब किग्ज प्रथम

23वीं जिला संगरूर रोलर स्केटिग चैंपियनशिप जिला रोलर स्केटिग एसोसिएशन के प्रधान मनप्रीत सिंह छतपाल की अगुआई में पुलिस लाइन स्केटिग स्टेडियम में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 04:56 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 04:56 PM (IST)
रोलर स्टेकिग में पुलिस स्पो‌र्ट्स क्लब किग्ज प्रथम
रोलर स्टेकिग में पुलिस स्पो‌र्ट्स क्लब किग्ज प्रथम

जागरण संवाददाता, संगरूर

23वीं जिला संगरूर रोलर स्केटिग चैंपियनशिप जिला रोलर स्केटिग एसोसिएशन के प्रधान मनप्रीत सिंह छतपाल की अगुआई में पुलिस लाइन स्केटिग स्टेडियम में हुई। 175 खिलाड़ियों ने रोलर हाकी व स्पीड मुकाबले में हिस्सा लिया। महासचिव ओपी अरोड़ा ने बताया कि पहले दिन विजेता खिलाड़ियों को बूटा सिंह गिल डीएसपी पातड़ा व आखिरी दिन सतपाल शर्मा डीएसपी ने पदक देकर सम्मानित किया।

इनलाइन रोलर हाकी जूनियर लड़के के मुकाबले में पुलिस स्पो‌र्ट्स क्लब किगज ने पहला, पुलिस स्पो‌र्ट्स क्लब वारियर ने दूसरा, कुआड जूनियर लड़कियों में जीजीएस स्केटिग सेंटर ने पहला, संगरूर स्पो‌र्ट्स क्लब ने दूसरा, इनलाइन सब जूनियर लड़के में पुलिस स्पो‌र्ट्स क्लब किगज ने पहला, पुलिस स्पो‌र्ट्स क्लब ने दूसरा, कुआड केडिट लड़के में पुलिस स्पो‌र्ट्स क्लब ने पहला, जीजीएस स्केटिग सेंटर ने दूसरा, कुआड व इनलाइन सीनियर पुरुष में पुलिस स्पो‌र्ट्स क्लब किगज ने पहला, पुलिस स्पोर्टस क्लब वारियर ने दूसरा, रिक रेस-एक (लड़के): कुआड 7 से 9 वर्ष में धैर्या पुलिस स्पोर्टस क्लब ने पहला, माहीन गोयल साहिल स्केटिग इंस. सुनाम ने दूसरा, रिक रेस 1 लड़कियों कुआड 9- 11 वर्ष में भवया पुलिस स्पोर्टस क्लब ने पहला, खुशप्रीत कौर पुलिस स्पेार्टस क्लब ने दूसरा, रिक रेस 1 लड़के कुआड 14- 17 वर्ष में गुरप्रीत शर्मा पुलिस स्पोर्टस क्लब ने पहला, दविदर सिंह पुलिस स्पोर्टस क्लब ने दूसरा, रिक रेस 3 लड़कियों कुआड 11- 14 वर्ष में गुरनूर कौर पुलिस स्पेा‌र्ट्स क्लब ने पहला, निहारिका पुलिस स्पो‌र्ट्स क्लब ने दूसरा, रिक रेस 3 लड़के कुआड 11-14 वर्ष में लक्ष्दीप सिंह पुलिस स्पो‌र्ट्स क्लब ने पहला, सतनाम सिंह साहिल स्केटिग इंस. सुनाम ने दूसरा, रिक रेस 3 लड़के कुआड 17 वर्ष से अधिक में दविदर सिंह पुलिस स्पोर्टस क्लब ने पहला, जसनप्रीत सिंह संगरूर स्पोर्टस क्लब ने दूसरा, रोड रेस 1500 मीटर लड़के 11- 14 वर्ष में लक्ष्दीप सिंह पुलिस स्पोर्ट क्लब ने पहला, सतनाम सिंह साहिल स्केटिग सुनाम ने दूसरा, रोड रेस 3 हजार मीटर लड़के 14- 17 वर्ष में सिकंदर सिंह पुलिस स्पोर्टस क्लब ने पहला, अंशप्रीत सिंह पुलिस स्पोर्टस क्लब ने दूसरा, रोड रेस 3 हजार मीटर लड़के 14- 17 वर्ष में सिकंदर सिंह पुलिस स्पोर्ट क्लब ने पहला, अंशप्रीत सिंह पुलिस स्पोर्ट क्लब ने दूसरा, 500मीटर 7 से 9 वर्ष में धैरया पुलिस स्पो‌र्ट्स क्लब ने पहला और माहिन गोयल साहिल स्केटिग इंस. सुनाम ने दूसरा स्थान हासिल किया। डा. अमरप्रीत सिंह, नवदीप सिंह जिला स्केटिग कोच, कोच लखविदर सिंह, सुभदीप कौर एथलेटिक्स कोच, नायब सिंह कबड्डी कोच, फारमेसी अफसर नरिदरपाल बांसल, राजेश कुमार सेवादार, बेली देवी को सम्मानित किया गया। चैंपियनशिप को कामयाब बनाने में रजिदर सिंह, इंस्पेक्टर अमनबीर सिंह, सुखचैन सिंह, कमलजीत सिंह, सरजीवन शर्मा, राहुल खोसला, राकेश सिगला, जोनी गर्ग, विशाल गुप्ता, परमजीत सिंह, डा. भगवान सिंह, राजवीर सिंह, गुरनैब सिंह, सतगुर सिंह, सुमित सिगला, बलविदर सिंह, बलविदर शर्मा, गगनदीप सिंह आदि ने सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी