संगत के पैसे से ग्रंथी ने चहेतों को बांटे तीन बुलेट मोटरसाइकिल, पुलिस ने किए बरामद

नजदीकी गांव कुठाला के गुरुद्वारा भगत रविदास जी बेगमपुरा में श्री अखंड पाठ साहिब की भेंटा लेकर कथित तौर पर लाखों रुपये की ठगी के मामले की जांच-पड़ताल के बाद पुलिस एक के बाद एक परत को खोलने में जुटी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 04:22 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 04:22 PM (IST)
संगत के पैसे से ग्रंथी ने चहेतों को बांटे तीन बुलेट मोटरसाइकिल, पुलिस ने किए बरामद
संगत के पैसे से ग्रंथी ने चहेतों को बांटे तीन बुलेट मोटरसाइकिल, पुलिस ने किए बरामद

संवाद सूत्र, संदौड़ (संगरूर)

नजदीकी गांव कुठाला के गुरुद्वारा भगत रविदास जी बेगमपुरा में श्री अखंड पाठ साहिब की भेंटा लेकर कथित तौर पर लाखों रुपये की ठगी के मामले की जांच-पड़ताल के बाद पुलिस एक के बाद एक परत को खोलने में जुटी है। पुलिस ने कथित आरोपित ग्रंथी द्वारा संगत को बांटे गए तीन मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिए हैं। ग्रंथी गुरमेल सिंह इन दिनों जेल में बंद है। उसने संगत के पैसे से अपने चहेतों को बड़ी-बड़ी लग्जरी गाड़ियां, बुलेट मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर इत्यादि वाहन दान के रूप में भेंट किए थे। जिसे पुलिस द्वारा एक-एक कर अपने कब्जे में लिया जा रहा है। पुलिस ने अब तक दान किए तीन बुलेट मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस थाना संदौड़ के हरगोबिद सिंह ने बताया कि ग्रंथी गुरमेल सिंह ने तीन बुलेट मोटरसाइकिल दलजीत सिंह निवासी फलौड, जसप्रीत सिंह निवासी पंजगर्राइयां व अबदुल सतार निवासी भीखीपुरा बेगोवाल को दान में दिए थे।

chat bot
आपका साथी