शराब व प्रतिबंधित दवाओं की गोलियां बरामद, पांच नामजद

नशे के कारोबार में लिप्त लोगों को काबू करने के लिए चलाई मुहिम तहत शराब व नशीली गोलियों समेत पांच लोगों को काबू करने का दावा किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:33 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:33 PM (IST)
शराब व प्रतिबंधित दवाओं की गोलियां बरामद, पांच नामजद
शराब व प्रतिबंधित दवाओं की गोलियां बरामद, पांच नामजद

संवाद सूत्र, संगरूर : जिला पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त लोगों को काबू करने के लिए चलाई मुहिम तहत शराब व नशीली गोलियों समेत पांच लोगों को काबू करने का दावा किया है।

थाना भवानीगढ़ में दर्ज मामले अनुसार सहायक थानेदार जगतार सिंह ने गुरप्रीत सिंह उर्फ बंटी निवासी जौलियां को रेड करके प्रतिबंधि दवाओं के 60 पत्ते (कुल 600 गोलियां) गोलियों समेत काबू किया। थाना खनौरी में दर्ज मामले के अनुसार हवलदार नेक सिंह अपने साथी कर्मचारियों समेत गश्त व चैकिग के लिए गांव बोपुर में सरकारी स्कूल के पास मौजूद थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि संदीप सिंह उर्फ दीपू, नानक राम, रवी कुमार अन्नदाना थाना खनौरी बिना परमट के शराब ठेका देसी बेचने के आदी हैं। यह लोग प्रेम कुमार ठेकेदार गांव नारायणगढ़ से अपने वाहनों पर शराब लाकर अन्नदाना के श्मशान घाट में बेचते हैं। पुलिस टीम ने उक्त लोगों के खिलाफ थाना सदर मूनक में मामला दर्ज करवाया।

जेल में कैदी से नशीली गोलियां बरामद

इसी तरह संगरूर जेल में बंद एक कैदी से तालाशी के दौरान नशीली गोलियां बरामद हुई हैं। थाना सिटी-1 संगरूर में दर्ज रिपोर्ट अनुसार जला जेल संगरूर के सहायक सुपरिंटेडेंट हरमेश सिंह ने बताया कि कैदी बलजीत सिंह उर्फ बिट्ट निवासी बागड़ियां थाना अमरगढ़ जिला मालेरकोटला जिला जेल संगरूर की टीवी चक्की नंबर 02 में बंद है। चेकिग दौरान उक्त चक्की की जब तालाशी ली तो चक्की में बने बाथरूम में पढ़े झाड़ू से 10 नशीली गोलियां बरामद हुई, जिसे कैदी बलजीत सिंह उर्फ बिट्टू द्वारा छुपा के रखा गया था, जिस संबंधी थाना सिटी-1 संगरूर में मामला दर्ज करवा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी