गावों में पुलिस ने की चेकिंग, 150 लीटर लाहन बरामद

संवाद सूत्र सुनाम (संगरूर) जहरीली शराब पीने से सौ से अधिक लोगों की मौत होने के बाद पुलिस ने तेज की जांच।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 10:33 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 10:33 PM (IST)
गावों में पुलिस ने की चेकिंग, 150 लीटर लाहन बरामद
गावों में पुलिस ने की चेकिंग, 150 लीटर लाहन बरामद

संवाद सूत्र, सुनाम (संगरूर) :

जहरीली शराब पीने से सौ से अधिक लोगों की मौत होने के बाद पुलिस भी नाजायज शराब निकालने वालों पर शिकंजा कसने में जुट गई है। पंजाब भर में लगातार शराब बनाने वालों की धरपकड़ शुरू हो गई है। संगरूर जिले की सुनाम व लोंगोवाल पुलिस ने सोमवार को इलाके के चार गावों में अचानक सर्च अभियान आरंभ किया तथा इस चेकिंग दौरान तीन चालू भट्ठी बरामद की। पुलिस ने मौके पर से 150 लीटर लाहन व 50 बोतल नाजायज शराब बरामद की। साथ ही 15 से अधिक व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस का यह अभियान अगले दिनों में भी जारी रहेगा। जानकारी अनुसार पुलिस ने सुनाम व लोंगोवाल के नजदीकी गाव रत्तोके, साहोके, ढिडरिया व तकीपुर में चेकिंग की। यहा से नाजायज तौर पर निकाली जा रही शराब की तीन भट्ठिया बरामद कर ली। चेकिंग अभियान दौरान पुलिस ने चारों की सीमाओं को सील कर लिया था, ताकि कोई भी व्यक्ति गाव से बाहर न जा सके। पुलिस से इस सर्च अभियान में 40 से अधिक पुलिस मुलाजिम अधिकारियों की अगुआई में शामिल हुए। पुलिस ने करीब 150 लीटर लाहन बरामद की। साथ ही नाजायज शराब की 50 बोतलें बरामद कर ली गई। डीएसपी डा. मेहताब सिंह से इस संबंधी बात करने पर उन्होंने कहा कि लोंगोवाल के इलाके में सर्च अभियान चलाया गया था, जिसमें से तीन जगहों पर से कच्ची शराब के रूप में लाहन बरामद किया गया है। कुछ व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। पड़ताल के बाद पुलिस द्वारा अगली कार्रवाई की जाएगी। इस धंधे में कई और व्यक्तियों के संलिप्त होने का अनुमान है, जिसके चलते पुलिस पूरी गंभीरता से सर्च कर रही है। अगले दिनों में भी पुलिस का यह छापामारी जारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी