अमरगढ़ में पुलिस ने चलाया सर्च अभियान, नहीं मिला कोई नशा

पंजाब सरकार की हिदायत पर राज्य में चल रही नशे की आंधी को रोकने के मकसद से पुलिस द्वारा सर्च मुहिम चलाई हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 04:22 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 04:22 PM (IST)
अमरगढ़ में पुलिस ने चलाया सर्च अभियान, नहीं मिला कोई नशा
अमरगढ़ में पुलिस ने चलाया सर्च अभियान, नहीं मिला कोई नशा

संवाद सूत्र, अमरगढ़ (संगरूर)

पंजाब सरकार की हिदायत पर राज्य में चल रही नशे की आंधी को रोकने के मकसद से पुलिस द्वारा सर्च मुहिम चलाई हुई है। इसके तहत सब डिवीजन अहमदगढ़ के डीएसपी राजन शर्मा के निर्देश पर थाना अमरगढ़ पुलिस द्वारा गांव बागड़ियां में संदिग्ध व्यक्तियों के घरों व वाहनों की तलाशी ली गई। एसएचओ सुखदीप सिंह ने बताया कि सर्च आपरेशन के दौरान पुलिस पार्टी की ओर से नशे तस्करों के घर छापेमारी की गई नहै, लेकिन पुलिस को कोई नशीला पदार्थ नहीं मिला। एसएचओ ने लोगों से अपील की कि वह नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस की मदद करें। सूचना देने वालों के नाम व पते गुप्त रखे जाएंगे। यदि कोई नशा करने वाला संदिग्ध व्यक्ति गांव में आता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए। इस मौके सब इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह, दर्शन सिंह व पुलिस पार्टी उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी