पुलिस ने शराब समेत तीन व्यक्ति किए काबू

पुलिस ने तीन लोगों को शराब समेत काबू किया है। थाना छाजली में दर्ज मामले अनुसार हवलदार रणजीत सिंह समेत पुलिस पार्टी सुनाम-लहरा रोड टी प्वाइंट गोबिदगढ़ जेजियां के पास मौजूद थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 05:15 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 05:15 PM (IST)
पुलिस ने शराब समेत तीन व्यक्ति किए काबू
पुलिस ने शराब समेत तीन व्यक्ति किए काबू

संवाद सूत्र, संगरूर

पुलिस ने तीन लोगों को शराब समेत काबू किया है। थाना छाजली में दर्ज मामले अनुसार हवलदार रणजीत सिंह समेत पुलिस पार्टी सुनाम-लहरा रोड टी प्वाइंट गोबिदगढ़ जेजियां के पास मौजूद थे। लहरा की तरफ से आ रहे एक्टिवा सवार को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली, तो उससे 10 बोतल अवैध शराब ठेका देसी हरियाणा मार्का बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित देवी दयाल सिंह निवासी गोबिदगढ़ जेजियां थाना छाजली को मौके पर गिरफ्तार करके उसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया।

थाना मूनक में दर्ज मामले अनुसार सहायक थानेदार भगवंत सिंह समेत पुलिस पार्टी तालिब चौक मूनक में एक्साइज इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह के साथ मौजूद थे। सूचना मिली कि पुश्कर निवासी गांव कालवन थाना गढ़ी जिला जींद व मग्घर सिंह निवासी गांव फूलद थाना मूनक जिला संगरूर हरियाणा से शराब लाकर पंजाब में बेचने के आदी हैं। सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों आरोपियों को काबू करके उनसे 36 बोतल शराब ठेका देसी हरियाण बरामद की।

------------------- फ्लैट का ड्रा निकालने का झांसा देकर ठगे 12 लाख

संवाद सूत्र, संगरूर

थाना धर्मगढ़ पुलिस ने एसएसपी के आदेशानुसार फ्लैट का ड्रा निकालने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

एसएसपी संगरूर को दी शिकायत में हरजिदर कुमार निवासी कणकवाल भंगूआं थाना धर्मगढ़ ने बताया कि दीपक कुमार निवासी डिफेंस कालोनी जिला जींद हाल आबाद गुड़गांव ने अपने साथियों कवित कुमार निवासी सफीदो, विकास चहल निवासी सफीदो व लवली निवासी गुड़गांव ने फ्लैटों का ड्रा निकालने के नाम पर उसके साथ 12 लाख रुपये की ठगी की है। एसएसपी के आदेशों पर जांच के बाद थाना धर्मगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी