पुलिस ने नशीले पदार्थों समेत तस्कर किए काबू

जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों पर कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थों समेत तस्करों को काबू किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 06:26 PM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 06:26 PM (IST)
पुलिस ने नशीले पदार्थों समेत तस्कर किए काबू
पुलिस ने नशीले पदार्थों समेत तस्कर किए काबू

संवाद सूत्र, संगरूर

जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों पर कार्रवाई करते हुए नशीले पदार्थों समेत तस्करों को काबू किया है। थाना सिटी धूरी में दर्ज मामले अनुसार सहायक थानेदार कमलजीत सिंह समेत पुलिस पार्टी ककड़वाल पुल पर मौजूद थे। सूचना मिली कि कुलदीप सिंह उर्फ बुल्लड़ निवासी बाजीगर बस्ती भुक्की बेचने का आदी है, जो आज अपने घर से कहेरू रोड पर पेट्रोल पंप के नजदीक भुक्की बेचने के लिए आएगा। पुलिस ने सूचना के आधार पर नाकाबंदी करके कुलदीप सिंह को 3 किलोग्राम भुक्की चूरापोस्त समेत काबू कर लिया।

थाना लहरा में दर्ज मामले अनुसार सहायक थानेदार जगतार सिंह समेत साथी कर्मचारी गश्त के दौरान मेन रोड लहरा से जाखल गांव कोटड़ा लहल की तरफ जा रहे थे। गांव कोटला लहल के पास एक नौजवान को पैदल आते देखा। पुलिस कर्मचारियों ने जब उसे रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 500 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपित की पहचान सतगुर दास उर्फ सती निवासी कोटड़ा लहल थाना लहरा के तौर पर हुई है। थाना लहरा में ही दर्ज एक अन्य मामले अनुसार सहायक थानेदार गुलजार सिंह समेत पुलिस पार्टी चैकिग के लिए पिपल चौक चूलड़ कलां मौजूद थे। सूचना मिली कि हरप्रीत सिंह व हाकम सिंह निवासी बखोरा कलां नशीली गोलियां बेचने के आदी हैं और यह गोलियां वह जाखल से बाली नामक व्यक्ति से खरीदते हैं। मोटरसाइकिल पीबी 23 एच 6385 पर जाखल से लहरा को आ रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने हरप्रीत सिंह व हाकम सिंह को गिरफ्तार करके उनके पास से 750 नशीली गोलियां ट्रामाडोल बरामद की।

chat bot
आपका साथी