पुलिस ने नशीले पदार्थों समेत सात लोगों को किया काबू

जिला संगरूर पुलिस ने हेरोइन शराब चूरा पोस्त इत्यादि नशीले पदार्थों समेत सात लोगों को काबू करने का दावा किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 05:35 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 05:35 PM (IST)
पुलिस ने नशीले पदार्थों समेत सात लोगों को किया काबू
पुलिस ने नशीले पदार्थों समेत सात लोगों को किया काबू

संवाद सूत्र, संगरूर

जिला संगरूर पुलिस ने हेरोइन, शराब, चूरा पोस्त इत्यादि नशीले पदार्थों समेत सात लोगों को काबू करने का दावा किया है। थाना शेरपुर में दर्ज मामले अनुसार स्पेशल टास्क फोर्स के सहायक थानेदार अपार सिंह को सूचना मिली थी कि बलवीर कौर उर्फ हमीरो निवासी खलील पत्ती शेरपुर हेरोइन बेचती है।

सहायक थानेदार गुरपाल सिंह ने नाकाबंदी करके बलवीर कौर को 10 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद गुरमीत कौर निवासी खलील पत्ती शेरपुर को भी इस केस में नामजद किया गया। थाना सदर संगरूर में दर्ज मामले अनुसार सहायक थानेदार सुखवीर सिंह समेत पुलिस पार्टी बस स्टैंड भिडरा मौजूद थे। सूचना मिली कि जगदेव सिंह निवासी धूड़कोट कलां जिला मोगा भुक्की चूरा पोस्त बेचता है। पुलिस ने जगदेव सिंह को काबू करके उसके कंटेनर के कैबिन से सात किलो चूरा पोस्त बरामद की।

थाना सदर में ही दर्ज अन्य मामले अनुसार सहायक थानेदार रजिदर सिंह ने समेत पुलिस पार्टी ने बलौर सिंह निवासी झोरड़ा जिला लुधियाना को गांव थलेसा रोड से काबू करके उसके कंटेनर से 13 किलो पोस्त बरामद की। थाना दिड़बा में दर्ज मामले अनुसार सहायक थानेदार सुरेश कुमार ने समेत पुलिस पार्टी अमरीक सिंह निवासी लहरा को गुप्ता सूचना के आधार पर हरीगढ़ गांव के बस अड्डे से 38 पत्ते नशीली गोलियों समेत काबू किया। थाना लहरा के सहायक थानेदार सुखविदर सिंह ने सीएचसी लहरा के पीछे खाली पड़ी जगह से बलकार सिंह निवासी गोबिदपुरा जवाहरवाला को 100 नशीली गोलियों समेत काबू किया। थाना लहरा में ही दर्ज अन्य मामले अनुसार सहायक थानेदार रामेश्वर दास ने सतनाम सिंह निवासी गोबिदपुरा जवाहरवाला थाना लहरा को गश्त दौरान लहरा से चोटियां को जाती सड़क पर गांव गोबिदपुरा जवाहरवाला के पास 15 बोतल शराब समेत काबू किया।

chat bot
आपका साथी