वार्षिक एथलैटिक्स मीट में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

सरकारी हाई स्कूल कमालपुर में एकदिवसीय वार्षिक एथलेटिक मीट करवाई गई। मुकाबलों के दौरान रस्सा कस्सी गोला फेंकना लंबी छलांग व रेस मुकाबले करवाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:15 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:15 PM (IST)
वार्षिक एथलैटिक्स मीट में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
वार्षिक एथलैटिक्स मीट में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

संवाद सूत्र, दिड़बा (संगरूर)

सरकारी हाई स्कूल कमालपुर में एकदिवसीय वार्षिक एथलेटिक मीट करवाई गई। मुकाबलों के दौरान रस्सा कस्सी, गोला फेंकना, लंबी छलांग व रेस मुकाबले करवाए गए। एथलीट मीट का उद्घाटन स्कूल प्रमुख डा. परमिदर सिंह ने किया।

डीपीई हरजीत सिंह ने बताया कि लड़कियों के 100 मीटर दौड़ अंडर-19 वर्ष मुकाबले में रमनदीप कौर 12वीं, रिपी कौर 11वीं, गुरविदर कौर 11वीं, अंडर- 17 वर्षीय में कमलदीप कौर 10वीं, मनप्रीत कौर 10वीं ए व हरप्रीत कौर 9वीं बी ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कों के 100 मीटर दौड़ अंडर- 19 वर्ग में सुखवीर सिंह 12वीं, सोमा सिंह 11वीं व गुरसेवक सिंह 11वीं, अंडर- 17 में दमनप्रीत सिंह 10वीं बी महक सिंह 9वीं बी और सुखवीर सिंह 9वीं बी क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। 100 मीटर 8वीं कक्षा में परवानजोत सिंह व गगनजोत कौर, 7वीं कक्षा में जैसमीन सिंह व मनप्रीत कौर और 6वीं कक्षा में से हर्षवीर सिंह व हरजोत कौर अपने- अपने वर्गों में पहले स्थान पर रहे। रस्सा कस्सी मुकाबले में लड़कियों में 10वीं ए ने 9वीं, 12वीं ने 11वीं को और लड़कों में 9वीं ए ने 10वीं को, 11वीं ने 12वीं कक्षा को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया। मिडल वर्ग के लड़कियों के रस्साकस्सी मुकाबले में सीवी रमन हाउस ने होमी भाबा हाउस और लड़कों के वर्ग में डा. एपीजे अब्दुल कलाम हाउस ने जगदीश चंद्र बोस हाउस को हराया।

खेल मुकाबलों में अध्यापक मंगल सिंह ने कमेंटेटर की जिम्मेदारी निभाई। आखिर में स्कूलमुखी डा. परमिदर सिंह ने विजेताओं को पदक देकर सम्मानित किया। इस मौके अध्यापक यादविदर कौर, हरदीप कौर, जसप्रीत कौर, हरप्रीत कौर, कंचनप्रीत कौर, सुखवीर कौर, रविदरपाल सिंह, मनदीप सिंह, हेमंत सिंह, लखवीर सिंह, सतनाम सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी