जिला जेल में पर्यावरण संरक्षण के लिए फलदार पौधे लगाए

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन संगरूर द्वारा वन विभाग संगरूर के सहयोग से जिले में पौधे लगाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 09:57 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 09:57 PM (IST)
जिला जेल में पर्यावरण संरक्षण के लिए फलदार पौधे लगाए
जिला जेल में पर्यावरण संरक्षण के लिए फलदार पौधे लगाए

संवाद सहयोगी, संगरूर : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन संगरूर द्वारा वन विभाग संगरूर के सहयोग से जिला जेल संगरूर में फलदार पौधे लगाए गए। पौधारोपण की शुरुआत विशेष तौर पर पहुंचे सिविल सर्जन संगरूर डा. अंजना गुप्ता, एसीएस डा. जगमोहन सिंह, डीएचओ डा. एसजे सिंह द्वारा पौधा लगाकर की गई।

इस मौके आइएमए संगरूर के प्रधान डा. मनदीप सिंह व सचिव डा. सुमित गोयल ने कहा कि उनकी ओर से श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के प्रकाश पर्व पर 400 पौधे लगाए गए हैं। आईएमए संगरूर के वाइस प्रधान डा. अमित सिगला व डा. जगमोहन सिंह ने कहा कि प्रत्येक एक व्यक्ति को मानसून सीजन में दो फलदार या छायादार पौधारोपित करने चाहिएं। आखिर में जिला जेल के एसपी बलवीर सिंह व डीएसपी जसप्रीत सिंह द्वारा डाक्टर साहिबान का धन्यवाद किया। इस मौके पर वन विभाग के डीएफओ सुखविदर सिंह गिल द्वारा विशेष सहयोग दिया गया। इस मौके पर डा. केजी सिगला, डा. वीके अहूजा, डा. प्रभात, डा. विनोद, डा. संजीव जिदल, डा. मुनीश जैन, डा. भगवान सिंह, डा. एचएस बाली, डा. विदरपाल, डा. प्रमोद, डा. अमनदीप, डा. जसपाल, डा. रविदर बांसल, डा. कृष्ण अग्रवाल, डा. लाल सिंह आदि उपस्थित थे।

दसवीं के परिणाम में आबान स्कूल की एमन अव्वल

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए दसवीं कक्षा के परिणाम में आबान पब्लिक स्कूल का परिणाम शानदार रहा। स्कूल प्रि. रुखसाना प्रवीन ने बताया कि स्कूल के सभी छात्र पहले दर्जे में पास हुए हैं। इनमें एमन ने पहला, नोहिद ने दूसरा व मोहम्मद तहरीर ने तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि बाकी छात्रों ने 95वें प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। इस मौके संस्था के डायरेक्टर मोहम्मद अशरफ द्वारा छात्रों, स्टाफ सदस्यों व परिजनों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी