प्लेसमेंट कैंप आज से दो जुलाई तक

घर-घर रोजगार व कारोबार मिशन के तहत डीसी संगरूर रामवीर के निर्देश पर जिला प्रशासन की अगुआई में जिले में बीडीपीओ कार्यालयों में सिस सिक्यूरिटी सर्विसेज कंपनी से तालमेल कर 23 जून से दो जुलाई तक प्लेसमेंट कैंप लगाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:48 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:48 PM (IST)
प्लेसमेंट कैंप आज से दो जुलाई तक
प्लेसमेंट कैंप आज से दो जुलाई तक

जागरण संवाददाता, संगरूर

घर-घर रोजगार व कारोबार मिशन के तहत डीसी संगरूर रामवीर के निर्देश पर जिला प्रशासन की अगुआई में जिले में बीडीपीओ कार्यालयों में सिस सिक्यूरिटी सर्विसेज कंपनी से तालमेल कर 23 जून से दो जुलाई तक प्लेसमेंट कैंप लगाए जा रहे हैं। जिला रोजगार उत्पति हुनर विकास व सिखलाई अफसर रविदर सिंह ने बताया कि 23 जून को बीडीपीओ कार्यालय संगरूर, 25 जून को बीडीपीओ कार्यालय भवानीगढ़, 28 जून को सुनाम, 29 जून को लहरा, 30 जून को मूनक, एक जुलाई को शेरपुर व 2 जुर्लाइ को बीडीपीओ कार्यालय दिड़बा में प्लेसमेंट कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कैंप में 10वीं पास आवेदक हिस्सा ले सकते हैं। उनकी आयु 21 से 37 वर्ष होनी चाहिए, कद पांच फीट सात इंच से कम नहीं हो। उन्होंने बताया कि नियोजक द्वारा इंटरव्यू के दौरान 350 रुपये फार्म के जमा करवाए जाएंगे। चुनाव होने के बाद सिखलाई वाले आवेदक से नियोजक द्वारा फीस भी ली जाएगी।

chat bot
आपका साथी