श्री सहज पाठ कर निहाल हुई संगत

श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400वें प्रकाश दिवस पर धार्मिक कार्यक्रम करवाए गए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 10:33 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 10:33 PM (IST)
श्री सहज पाठ कर निहाल हुई संगत
श्री सहज पाठ कर निहाल हुई संगत

संवाद सूत्र, संगरूर : श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400वें प्रकाश दिवस पर धार्मिक कार्यक्रम करवाए गए। गुरुद्वारा गुरु नानकपुरा साहिब में करवाए धार्मिक समागम दौरान श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसायटी द्वारा श्री सहज पाठ सेवा संस्था के सहयोग से सहज पाठ करवाए गए। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जसविदर सिंह प्रिस, सोसायटी मुख्य सेवादार दलवीर सिंह, गुरिदर सिंह, राजविदर सिंह, सुरिदरपाल सिंह की देखरेख में हुए समागम में करीब एक हजार से अधिक संगत द्वारा श्री सहज पाठ की संपूर्णता की गई। समागम की शुरुआत श्री सुखमनी सहिब के पाठ से की गई। बाद में सहज पाठ आरंभ किए गए।

हेड ग्रंथी सुंदर सिंह व दलवीर सिंह के नेतृत्व में 35 महिलाओं द्वारा संगत रूप में एकत्र होकर श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी के श्लोक गायन किए गए। इस मौके सहज पाठ सेवा लहर के अमृतपाल सिंह ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी की मिसाल दुनिया में कहीं देखने को नहीं मिलती।

उन्होंने मानवता के कल्याण व भलाई हेतु दिल्ली के चांदनी चौंक में अपना सीस दिया था। समागम की समाप्ति पर अरदास करने पश्चात पाठ करने वाली संगत को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पोथी, सहज पाठ डायरी व दूसरी भेंट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके सोसायटी सरपरस्त नरिदरपाल सिंह, गुरिदर सिंह, जगजीत सिंह, गुरविदर सिंह, प्रीतम सिंह, हरदीप सिंह, चरनजीत सिहं, राजविदर सिंह, दलवीर सिंह, अमनदीप सिंह, मनिदर सिंह आदि उपस्थित थे। महाराजा रामगढि़या का जन्मदिन मनाने की अपील

रामगढि़या मिसल के संस्थापक महाराजा जस्सा सिंह रामगढि़या का पांच मई को 298वां जन्मदिन है। इसे ऐतिहासिक रामगढि़या बुंगों में मनाया जाए। यह मांग रामगढि़या अकाल संगठन के राज्य चेयरमैन जगजीत सिंह सग्गू ने की। उन्होंने कहा कि पांच मई को रामगढि़या अकाल संगठन पंजाब भर में सौ विधान सभा हलकों में महाराजा रामगढि़या का जन्मदिन मनाएगी।

chat bot
आपका साथी