गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग रखने के लिए लोगों को किया जागरूक

सिविक सेंस ग्रुप द्वारा राउंड ग्लास फाउंडेशन के प्रयास से संगरूर शहर में सैग्रिगेशन मुहिम की शुरुआत की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 05:22 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 05:22 PM (IST)
गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग रखने के लिए लोगों को किया जागरूक
गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग रखने के लिए लोगों को किया जागरूक

जागरण संवाददाता, संगरूर

सिविक सेंस ग्रुप द्वारा राउंड ग्लास फाउंडेशन के प्रयास से संगरूर शहर में सैग्रिगेशन मुहिम की शुरुआत की गई। इसके तहत सूखा व गीला कचरा अलग से इकट्ठा किया जाएगा।

सिविक सेंस ग्रुप की तरफ से डा. एएस मान, रोशन गर्ग, पलवी गुप्ता व राउंड ग्लास फाउंडेशन के डा. रजनीश गर्ग, भरपूर सिंह, स्वच्छ भारत टीम के रोहित सुनारिया, सीएफ व खलीफा बाग मोहल्ले से नवदीप सिगला ने कहा कि गीले व सूखे कचरे को अलग''-अलग डस्टबिन में डालना चाहिए। इससे पौधों के लिए एक खास प्रकार की खाद तैयार होती है। सिविल अस्पताल के पास एक कंपोजिट युनिट बन गया है। जहां गीले व सूखे कचरे के लिए अलग से पिट बने हुए हैं। उन्होंने लोगों से गीले व सूखे कचरे को अलग रखने की अपील की।

खलीफा बाग कालोनी से आईं वीरपाल कौर, दविदर कौर, रेनू, पूजा, शपिदर कौर, स्वित्री देवी, सीमा गोयल, जंग सिंह, पीके गर्ग, चरण सिंह, धरमिदर सिंह ने आश्वासन दिलाया कि वह मुहिम को सफल बनाने हेतु योगदान देंगे। मौके पर अनिल गर्ग, एसएस ढींडसा, बाल कृष्ण, डा. अनीता रानी, अमित गुप्ता, गगन सिगला आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी