कुछ समय पहले बनी सड़क खोदी, लोगों में नाराजगी

संवाद सूत्र अमरगढ़ (संगरूर) अमरगढ़ के गांव भटियां खुर्द सहित अन्य कई गांव को जाने वाले रास्ते बंद।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:15 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:15 PM (IST)
कुछ समय पहले बनी सड़क खोदी, लोगों में नाराजगी
कुछ समय पहले बनी सड़क खोदी, लोगों में नाराजगी

संवाद सूत्र, अमरगढ़ (संगरूर) :

अमरगढ़ के गांव भटियां खुर्द सहित अन्य कई गांव को आपस में जोड़ने वाली संपर्क सड़क को जन सेहत विभाग की तरफ से उखाड़ देने से सड़क फिर खस्ताहाल हो रही है, जिससे लोगों में रोष पाया जा रहा है। ग्रामीणों लखविदर सिंह, जसकरण सिंह, नवकरण सिंह, प्रीतपाल सिंह का कहना है कि इस सड़क की हालत करीब दस वर्षों से मरम्मत न होने की वजह से दयनीय बनी हुई थी। जगह-जगह गड्ढे, बजरी व मिट्टी निकला शुरु हो चुकी थी। बारिश के दिनों में गड्ढों में पानी भरने से लोग हादसों का भी शिकार हुए। लोगों की मांग को देखते हुए पंजाब सरकार द्वारा पंजाब मंडी बोर्ड विभाग के जरिए सड़क को कुछ समय पहले ही बनाया गया था, लेकिन प्रशासन द्वारा बगैर मंडी बोर्ड की आज्ञा लिये सड़क की खुदाई कर डाली।

इस संबंधी मंडी बोर्ड धूरी एसडीओ जस्नदीप सिंह ने कहा कि विभाग ने सड़क उखाड़ने के लिए उनसे कोई इजाजत नहीं ली। इसके लिए जांच कर जल्द कार्रवाई की जाएगी। इस संबंधी जन सेहत विभाग के जेई हरिदर शर्मा ने बताया कि उन्होंने सरपंच की सहमती से सड़क उखाड़ी है। इस संबंधी गांव के मौजूदा सरपंच से पूछा तो उन्होंने कहा कि वह सड़क उखाड़ने के खिलाफ हैं। इसलिए विभाग को उन्होंने सड़क उखाड़ने से रोका था, लेकिन उन्होंने फिर भी सड़क खोद दी है।

chat bot
आपका साथी