सड़क का पैचवर्क रुकवाया, घटिया सामग्री लगाने का आरोप

गांव कड़ियाल निवासियों ने कड़ियाल रोड पर पैच लगा रहे पीडब्ल्यूडी के मुलाजिमों का घेराव कर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Oct 2021 10:01 PM (IST) Updated:Fri, 01 Oct 2021 10:01 PM (IST)
सड़क का पैचवर्क रुकवाया, घटिया सामग्री लगाने का आरोप
सड़क का पैचवर्क रुकवाया, घटिया सामग्री लगाने का आरोप

संवाद सूत्र, दिड़बा (संगरूर) : गांव कड़ियाल निवासियों ने कड़ियाल रोड पर पैच लगा रहे पीडब्ल्यूडी के मुलाजिमों का घेराव कर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने विभाग के रोड रोलर को कब्जे में लेकर काम को बीच में रूकवा दिया। मौजूद किसान नेता पवनदीप सिंह ने कहा कि सड़क पर पैच लगाने के लिए घटिया मटीरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है। कुछ दिन पहले विभाग द्वारा लगाए पैच बारिश के पानी में उखड़ गए थे। अब जब दोबारा विभाग के अधिकारी पैच लगाने आए तो काम नहीं चलाने दिया। मौके पर पहुंचे जेई अशोक कुमार व एसडीओ प्रदीप कुमार ने गांव निवासियों को आश्वासन दिलाया कि जल्द पूरी सड़क पर प्रीमिक्स डाला जाएगा। यदि किसी को शक हो तो वह मटीरियल की जांच करवाने को तैयार हैं। आश्वासन के बाद गांव निवासियों ने विभाग के अधिकारियों व कब्जे में लिए रोड रोलर को छोड़ दिया।

chat bot
आपका साथी