बैंक के समक्ष लोगों ने की नारेबाजी

पंजाब सरकार द्वारा लगाए मिनी लाकडाउन दौरान लोगों को अपने जरूरी कार्य करने में परेशानी झेलनी पड़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 06:58 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 06:58 PM (IST)
बैंक के समक्ष लोगों ने की नारेबाजी
बैंक के समक्ष लोगों ने की नारेबाजी

संवाद सूत्र, अमरगढ़ (संगरूर)

पंजाब सरकार द्वारा लगाए मिनी लाकडाउन दौरान लोगों को अपने जरूरी कार्य करने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। बैंकों के आगे लोगों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है। स्थानीय स्टेट बैंक आफ इंडिया ब्रांच अमरगढ़ के खाता धारकों द्वारा बैंक के सिक्योरिटी गार्ड द्वारा ताला लगाए जाने के रोष में पंजाब सरकार व बैंक अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। गुरदास सिंह, अमरजीत सिंह, संदीप सिंह व गुरप्रीत सिंह ने बताया कि जब वह बैंक समक्ष पहुंचे तो सिक्योरिटी गार्ड ने दो व्यक्ति अंदर लेकर गेट को भीतर से ताला लगा दिया। दूसरे ग्राहक धूप में जलने के लिए मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा बाहर खड़े ग्राहकों के लिए सैनिटाइजर, आपसी दूरी व मॉसक वगैरह का र्कोइ प्रबंधन नहीं किया गया।

chat bot
आपका साथी