सीएचसी दिड़बा में मरीजों ने सुविधाओं के अभाव में की नारेबाजी

स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में मरीजों की सही संभाल न किए जाने व घटिया प्रबंधों के खफा लोगों ने सेहत केंद्र के समक्ष पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 06:29 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 06:29 PM (IST)
सीएचसी दिड़बा में मरीजों ने सुविधाओं के अभाव में की नारेबाजी
सीएचसी दिड़बा में मरीजों ने सुविधाओं के अभाव में की नारेबाजी

संवाद सूत्र, दिड़बा (संगरूर) : स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में मरीजों की सही संभाल न किए जाने व घटिया प्रबंधों के खफा लोगों ने सेहत केंद्र के समक्ष पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इलाका निवासी जरनैल सिंह, अजैब सिंह व जीत सिंह ने बताया कि अस्पताल की इमारत चार करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई है, जिससे लोगों को उम्मीद थी कि उन्हें प्रत्येक प्रकार की मेडिकल सुविधाएं मिल सकेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अस्पताल की बिल्डिग बड़ी बन गई, लेकिन सेहत सुविधाओं का पहले जैसा हाल है। कई बार मरीज सही इलाज न मिलने से दुखी होकर किसी दूसरे अस्पताल जाने को मजबूर होते हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में डाक्टरों की कमी है। क्योंकि कोविड के चलते स्टाफ की ड्यूटी किसी दूसरी जगह पर लगाई गई है। ऐसे में अस्पताल में मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गर्भवती महिलाओं को सही तरीके से डील नहीं किया जाता। एसएमओ डा. बलविदर सिंह भट्टी ने कहा कि स्टाफ की कमी चल रही है। इस संबंधी कई बार उच्च अधिकारियों को लिखा जा चुका है।

chat bot
आपका साथी