सेवा दल ने लगाया रक्तदान कैंप

जागरण संवाददाता संगरूर स्थानीय सिविल अस्पताल में ब्लड बैंक में तपस्थान पर कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 06:03 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:16 PM (IST)
सेवा दल ने लगाया रक्तदान कैंप
सेवा दल ने लगाया रक्तदान कैंप

जागरण संवाददाता, संगरूर :

स्थानीय सिविल अस्पताल में ब्लड बैंक में तपस्थान नगन बाबा सहिब दास सेवा दल द्वारा प्रत्येक शनिवार को लगाए जाने वाले खूनदान कैंप की लड़ी के तहत सेवा दल के प्रधान हरीश अरोड़ा, संजीव कुमार टोनी, आयुष सिगला, भूपिदर कुमार, बलविदर शर्मा की देखरेख में खूनदान कैंप लगाया गया। इसमें सीनियर सिटीजन व स्टेट पेंशनरज वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रांतीय प्रधान राज कुमार अरोड़ा मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए।

कैंप में हैड कांस्टेबल पंजाब पुलिस संदीप कौर, तारा चंद, मलकीत सैणी, सचिन धनजस, राज कुमार, जसपाल सिंह मान, तरसेम सिंह, सोनू छीबा, मनीश कुमार, विक्रमजीत सिंह द्वारा खूनदान किया गया। राज कुमार अरोड़ा ने कहा कि खूनदान करना सबसे बड़ा महादान है, जिससे किसी की जान बचाई जा सकती है। खूनदान करने से किसी किस्म की कोई कमजोरी नहीं होती है। महामारी के दौर में सेवा दल द्वारा किए जा रहे प्रयास प्रशंसनीय है। दल के प्रधान हरीश अरोड़ा ने कहा कि दल द्वारा समाज भलाई व लोक भर्लाइ के कार्य किए जाते हैं। अप्रैल में खूनदान कैंप लगाकर कीमती बचाई जाती है। उन्होंने खूनदान करने वालों का धन्यवाद किया। हेड कांस्टेबल संदीप कौर ने कहा कि वह प्रत्येक वर्ष खूनदान करती हैं, जिसे वह भविष्य में भी जारी रखेंगी।

chat bot
आपका साथी