सरकारी स्कूलों में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी

स्कूल शिक्षा विभाग की हिदायत पर दाखिला मुहिम के तहत ब्लॉक नोडल अफसर विपन चावला द्वारा भेजी गई चार वैन के जरिए सरकारी मिडल स्कूल कोटड़ा अमरू के स्टाफ सदस्यों ने गांव में जाकर लोगों को बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में करवाने हेतु जागरूक किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 05:29 PM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 05:29 PM (IST)
सरकारी स्कूलों में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी
सरकारी स्कूलों में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी

संवाद सूत्र, संगरूर

स्कूल शिक्षा विभाग की हिदायत पर दाखिला मुहिम के तहत ब्लाक नोडल अफसर विपन चावला द्वारा भेजी गई चार वैन के जरिए सरकारी मिडल स्कूल कोटड़ा अमरू के स्टाफ सदस्यों ने गांव में जाकर लोगों को बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में करवाने हेतु जागरूक किया। अध्यापकों द्वारा लोगों को सरकारी स्कूलों की तरफ से दी जा रही सुविधाओं, अच्छी शिक्षा, आधुनिक कक्षा रूम सहित अन्य सुविधाओं हेतु जानकारी दी गई। स्कूल इंचार्ज बलदेव सिंह ने कहा कि महामारी के चलते स्कूल बंद कर दिए गए हैं जिससे बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। इसके अलावा बच्चों के परिजन महंगी फीसें भरने से असमर्थ हैं। अब सरकार ने गांव के सरकारी स्कूलों को स्मार्ट स्कूल बना दिया है। जहां पर प्राइवेट स्कूलों की तरह अच्छी शिक्षा दी जाती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में बढ़ाया जाए। मौके पर स्टाफ सदस्य सुनीता रानी, मलकीत कौर, प्रदीप कुमार, नरिदर सिंह आदि उपस्थित थे।

--------------------

्िदड़बा में स्कूल के कमरों का काम शुरू संवाद सूत्र, दिड़बा (संगरूर)

गांव उभिया के सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल में शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिगला द्वारा भेजी गई सात लाख 51 हजार रूपये की ग्रांट से बनने वाले कमरों का काम राज्य सचिव सतनाम सत्ता चेयरमैन मार्केट दिड़बा द्वारा शुरु करवाया गया। सत्ता ने कहा कि इन कमरों के लिए 6 लाख 26 हजार रूपये खर्च किए जाएंगे। बाकी राशि स्कूल में दूसरे विकास कार्यों पर लर्गाइ जाएगी। पंजाब सरकार शिक्षा हितैषी है। अब तक सरकार ने राज्य के 8500 स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों में बदला है। आगामी सेशन तक सरकारी स्कूलों में सुविधाएं देने हेतु 12 हजार करोड़ रूपये रखे गए हैं। यह ग्रांटें सीधी सरकारी स्कूलों को दी जाएंगी। इस मौके पर ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अफसर हरतेज सिंह, हैड मास्टर रणजीत सिंह, मास्टर गुरजंट सिंह, सरपंच मनजीत कौर, चेयरमैन अवतार सिंह, राम सिंह, मेजर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी