लोगों को डेंगू के खिलाफ किया सचते

संगरूर सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. प्रवीण गर्ग की अगुआई में स्थानीय शहर के डाकघर दफ्तर नजदीक व महावीर बस्ती में डेंगू संबंधी कार्रवाई करके लोगों को डेंगू संबंधी विशेष जानकारी दी गई। सेहत विभाग की टीम ने लोगों को बताया कि डेंगू बुखार एडी•ा एजिपटी मच्छर के काटने से होता है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Dec 2018 06:42 PM (IST) Updated:Sat, 08 Dec 2018 06:42 PM (IST)
लोगों को डेंगू के खिलाफ किया सचते
लोगों को डेंगू के खिलाफ किया सचते

जागरण संवाददाता, संगरूर :

सिविल अस्पताल भवानीगढ़ के सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. प्रवीण गर्ग की अगुआई में शहर के डाकघर दफ्तर नजदीक व महावीर बस्ती में डेंगू संबंधी कार्रवाई कर लोगों को डेंगू संबंधी जानकारी दी गई। सेहत विभाग की टीम ने लोगों को बताया कि डेंगू बुखार (एडी•ा एजिप्टी) मच्छर के काटने से होता है, जोकि जमा साफ पानी में पनपता है। इससे बचाव के लिए कूलरों, गमलों व फ्रिजों की ट्रे में खड़े पानी को सप्ताह में एक बार अच्छी तरह साफ करके सुखाना चाहिए। घर के आसपास भी पानी जमा नहीं होने देना चाहिए। हेल्थ इंस्पेक्टर धर्मपाल शर्मा ने बताया कि सेहत विभाग की टीमों द्वारा घर-घर जाकर डेंगू संबंधी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर एंटी लारवा ¨वग के कर्मचारियों द्वारा दवा स्प्रे की गई। इस मौके राम ¨सह, गुरमीत ¨सह, प्रेम कुमार, बलदेव ¨सह, गुर¨वदर ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी