सीवरेज डालने के लिए उखाड़ी डाली गलियां व सड़कें, काम अधूरा, लोगों में रोष

शहर में करोड़ों रुपये की लागत से आरंभ हुए सीवरेज प्रोजेक्ट का काम धीमी गति से किए जाने पर लोगों में रोष पाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 06:09 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 06:09 PM (IST)
सीवरेज डालने के लिए उखाड़ी डाली गलियां व सड़कें, काम अधूरा, लोगों में रोष
सीवरेज डालने के लिए उखाड़ी डाली गलियां व सड़कें, काम अधूरा, लोगों में रोष

संवाद सूत्र, अमरगढ़ (संगरूर)

शहर में करोड़ों रुपये की लागत से आरंभ हुए सीवरेज प्रोजेक्ट का काम धीमी गति से किए जाने पर लोगों में रोष पाया जा रहा है। इलाका निवासियों का कहना है कि नवंबर 2020 में प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई थी। प्रोजेक्ट को अप्रैल-मई तक पूरा करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन सीवरेज ठेकेदार द्वारा अब तक काम पूरा नहीं किया गया है। गलियों व सड़कें बनाने का काम भी अधूरा है। सीवरेज डालने के लिए उखाड़ी गईं गलियां व सड़कें बीच में छोड़ दी गई हैं। आए दिन बड़े गड्ढों की वजह से वाहन फंसते रहते हैं। लोगों को काम पर जाने के लिए बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।

गत दिनों बरसात का पानी जमा होने से कीचड़ पैदा हो गया। इस संबंधी कई बार संबंधित अधिकारियों से बातचीत की जा चुकी है, लेकिन कोई हल नहीं निकाला गया। ठेकेदार जगमोहन जग्गी ने कहा कि सीवरेज का काम करीब पूरा हो चुका है। जल्द सीवरेज के जरिए पानी की सप्लाई शुरूहो जाएगी। गलियों का काम वह करेंगे, लेकिन सड़क का काम उनके पास नहीं है। ---------------- सड़क बनाने के लिए बीएंडआर व पंजाब राज्य मंडी बोर्ड को बनती राशि का भुगतान किया जा रहा है। जल्द सड़कें बनाई जाएंगी। --अरविदर सिंह, एसडीओ, सीवरेज विभाग

chat bot
आपका साथी