पुल की लाइटें न चलने की रोष में लोगों ने की नारेबाजी

भवानीगढ़ (संगरूर) जबर जुलम विरोधी फ्रंट द्वारा नाभा-समाणा कैंचियां वाले पुल की लाइटें बंद हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 05:20 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 06:01 PM (IST)
पुल की लाइटें न चलने की रोष में लोगों ने की नारेबाजी
पुल की लाइटें न चलने की रोष में लोगों ने की नारेबाजी

संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर)

जबर जुलम विरोधी फ्रंट द्वारा नाभा-समाना कैचियां वाले पुल की तीन सप्ताह से बंद पड़ी लाइटों के रोष में टोल प्लाजा प्रबंधकों व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। फ्रंट के प्रधान धर्मपाल सिंह, निर्मल सिंह व जसविदर सिंह चोपड़ा ने कहा कि मोटी टोल फीस होने के बाजवूद प्रबंधक लोगों को सुविधा नहीं दे रहे हैं। गत बीस दिनों से पुल की बंद पड़ी लाइटों को चालू नहीं किया गया है, जिससे पुल के नीचे चौरस्ता होने के कारण रात के समय हादसा होने का डर बन गया है। गत दिनों हुई बारिश से पुल के नीचे काफी पानी जमा हो गया। ऐसे में अंधेरे की वजह से गड्ढे दिखाई न देने से बड़ा हादसा हो सकता है। इसलिए लाइट का प्रबंध होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन व टोल प्रबंधकों द्वारा लाइटों का प्रबंध जल्द न किया गया तो आने वाले समय में संघर्ष करने को मजबूर होना पड़ेगा। इस मौके भरपूर सिंह सरपंच, गुरविदर सिंह, सरबजीत सिंह, रामेश्वर गिर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी