हनुमान का माता सीता से मिलन देख गदगद हुए लोग

जागरण संवाददाता संगरूर पटियाला गेट में पुरुषार्थी श्री राम लीला कमेटी मंचन कर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 03:55 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 03:55 PM (IST)
हनुमान का माता सीता से मिलन देख गदगद हुए लोग
हनुमान का माता सीता से मिलन देख गदगद हुए लोग

जागरण संवाददाता, संगरूर :

पटियाला गेट में पुरुषार्थी श्री राम लीला कमेटी के मंच पर श्री राम चंद्र द्वारा बाली वध, सुग्रीव का राज तिलक, हनुमान का माता सीता से मिलना, श्री राम को संदेश देना, रावण पुत्र अक्षय कुमार का वध करना, हनुमान को रावण दरबार में पेश करना, हनुमान की पूछ में आग लगाना, लंका दहन करना व माता सीता को पूरी कहानी बताने का मंचन किया गया। राम लीला कमेटी के प्रधान जतिदर कालड़ा, महासचिव गौरव गाबा, कपिल चिटू, गुरमीत रिशु द्वारा श्री शिव मंदिर के प्रधान देविदर मदान, सदस्य राजिदर मनचंदा, नरेश बागियां, ओम प्रकाश मदान, जसपाल वालेचा, विजय कथूरीया, मनी कथूरीया, सुशील गोयल को तुलसी का पौधा व सुंदर गमला देकर सम्मानित किया गया। जतिदर कालड़ा ने कहा कि रामलीला के कलाकार पूरी श्रद्धा से मंचन करते हैं। श्री राम ने रामायण में पारिवारिक संबंध मजबूत करने व सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित किया। पंडित देसराज, जगदीश नागपाल, देवकी नंदन, भूपिदर नागपाल, गुरप्रीत सिंह, रमेश सेतिया, चंद अरोड़ा, मुकेश नागपाल, दिपांशु नागपाल, हैपी कथूरिया, बाबी अरोड़ा आदि द्वारा भगवान का आशिर्वाद लिया।

chat bot
आपका साथी