पेंशनर्स ने महामारी में मदद के लिए गठित की नौ सदस्यीय कमेटी

स्टेट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन एमएंडए के प्रधान राज कुमार अरोड़ा द्वारा जिला पेंशनर भवन तहसील कांप्लेक्स संगरूर में सीनियर सिटीजनों व पेंशनरों की सुविधा के लिए नौ सदस्य कमेटी का गठन करते हुए किया गया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:27 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 11:27 PM (IST)
पेंशनर्स ने महामारी में मदद के लिए गठित की नौ सदस्यीय कमेटी
पेंशनर्स ने महामारी में मदद के लिए गठित की नौ सदस्यीय कमेटी

जागरण संवाददाता, संगरूर

स्टेट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन एमएंडए के प्रधान राज कुमार अरोड़ा द्वारा जिला पेंशनर भवन तहसील कांप्लेक्स संगरूर में सीनियर सिटीजनों व पेंशनरों की सुविधा के लिए नौ सदस्य कमेटी का गठन करते हुए किया गया। कमेटी में पेंशनर नेता जसवीर सिंह खालसा पीडब्लयुडी, रविदर सिंह गुडु आबकारी व कर विभाग, सुरिदर सिंह सोढी खजांची, पवन शर्मा, कंवलजीत सिंह डीसी कार्यालय, किशोरी लाल सिचाई विभाग, करनैल सिंह खजाना विभाग, डा. मनमोहन सिंह सेहत विभाग शामिल हैं। राज कुमार अरोड़ा द्वारा समूह पेंशनरों को अपील की कि किसी किस्म की मदद के लिए उनकी नई कमेटी से संपर्क किया जा सकता है। राज कुमार अरोड़ा के नेतृत्व में कमेटी का वफद एसडीएम संगरूर यशपाल शर्मा को उनके कार्यालय में मुलाकात की। जहां पर प्रशासन को कोरोना महामारी व समाज सेवी कार्यों में मदद करने का आश्वासन दिया गया। एसडीएम शर्मा ने कहा कि कोरोना में लोगों को अपनी सेहत का ख्याल रखना चाहिए। बुखार, जुकाम आदि होने की स्थिति में तुरंत सरकारी अस्पताल में चैकअप करवाना चाहिए। इसके अलावा मॉस्क व आपसी दूरी का खास खयाल रखा जाए। इस मौके तिलकराज सतीजा, अशोक डल्ला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी