काले बिल्ले व काले झंडे लेकर पेंशनर्स ने निकाली सरकार पर भड़ास

स्थानीय तहसील कांप्लेक्स में गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के मुख्य पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 May 2021 05:09 PM (IST) Updated:Wed, 26 May 2021 05:09 PM (IST)
काले बिल्ले व काले झंडे लेकर पेंशनर्स ने निकाली सरकार पर भड़ास
काले बिल्ले व काले झंडे लेकर पेंशनर्स ने निकाली सरकार पर भड़ास

जागरण संवाददाता, संगरूर

स्थानीय तहसील कांप्लेक्स में गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के मुख्य पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया। पेंशनर नेता राज कुमार अरोड़ा, सुरजीत बालिया, नसीब चंद, प्रवीन बांसल के नेतृत्व में मुलाजिमों व पेंशनर्स की मांगों पर गौर न करने के रोष में काले झंडे व काले बिल्ले लगाकर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

पेंशनर नेता राज कुमार अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार मुलाजिमों व पेंशनर्स का वेतन आयोग व डीए की किस्तें पिछले पांच वर्षों से दबाकर बैठी है। उन्होंने वेतन आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक करने, जनवरी 2016 से वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, सभी कच्चे कर्मचारियों को पूरे वेतन पर पक्का करने, जनवरी 2004 के बाद भर्ती मुलाजिमों की पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की। किसान आंदोलन की हिमायत करते मांग की कि तुरंत तीनों खेती कानून रद किए जाएं। इस मौके संगरूर युनिट के सीनियर उप प्रधान सुरजीत सिंह बालिया, वित्त सचिव लाभ सिंह, डा. मनमोहन सिंह, जिला महासचिव मघर सिंह, ओपी खिपल, करनैल सिंह सेखों, जरनैल सिंह, राजिदर सिंह, तिलकराज सतीजा, किशोरी लाल आदि मुलाजिम व पेंशनर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी