पेंशनरों ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

संगरूर जिला प्रबंधकीय परिसर मे स्टेट मिनिस्ट्रियल एंड अलाइड पेंशनर्स वेलफेय ने कार्यक्रम करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 05:56 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:12 PM (IST)
पेंशनरों ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
पेंशनरों ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

जागरण संवाददाता, संगरूर : जिला प्रबंधकीय परिसर मे स्टेट मिनिस्ट्रियल एंड अलाइड पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने सीनियर सिटीजन व पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन संगरूर के सहयोग से विश्व पर्यावरण दिवस के अलावा भगत पूरण सिंह का जन्मदिन व संत कबीर जी की जयंती पर समागम करवाया गया। एसोसिएशन के प्रांतीय प्रधान राज कुमार अरोड़ा के नेतृत्व में हुए समागम में सरपरस्त इंजीनियर प्रवीन बांसल, चेयरमैन रविदर गुड्डू, जिला प्रधान जसवीर सिंह खालसा, वाइस चेयरमैन लाल चंद सैणी, सीनियर उप प्रधान करनैल सिंह सेखों, डॉ. मनमोहन सिंह, कंवलजीत सिंह व सुरिदर सोढ़ी शामिल हुए। मुख्य मेहमान के तौर पर डीएसपी सतपाल शर्मा व समाज सेवी नत्थू लाल ढींगरा ने विशेष तौर पर शिरकत की। सतपाल शर्मा ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा प्रत्येक वर्ष पौधे लगाकर नेक कार्य किया जा रहा है, जिसे ज्यादा से ज्यादा आगे बढ़ाने की जरूरत है। राज्य प्रधान अरोड़ा ने लोगों को विश्व पर्यावरण दिवस व संत कबीर जी की जयंती पर पंजाब में त्रिवेणी व अन्य फलदार व छायादार पौधे लगाने को प्रेरित किया। समागम में एसोसिएशन द्वारा तुलसी के अलावा फलदार, छायादार पौधे बांटे गए। वहीं कपड़े के स्कूली बैग व सामान खरीदने वाले बैग बाटे गए। सतपाल शर्मा डीएसपी संगरूर को महामारी के चलते लोगों की सुरक्षा हेतु गत तीन महीने दौरान किए कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

इस मौके नत्थू लाल ढींगरा, इंजीनियर प्रवीन बांसल, रविदर गुड्डू, जसवीर सिंह खालसा, करनैल सिंह, डॉ. मनमोहन सिंह, गिरधारी लाल, राजिदर चंगाल, तिलक राज सतीजा, किशोरी लाल को भी सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी