पेंशनर्स ने पंजाब सरकार की अर्थी फूंकी

आल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिला संगरूर के बैनर तले शहर के लालबत्ती चौक में पेंशनर्स ने पंजाब सरकार की अर्थी फूंकी व नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 04:12 PM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 04:12 PM (IST)
पेंशनर्स ने पंजाब सरकार की अर्थी फूंकी
पेंशनर्स ने पंजाब सरकार की अर्थी फूंकी

जागरण संवाददाता, संगरूर

आल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिला संगरूर के बैनर तले शहर के लालबत्ती चौक में पेंशनर्स ने पंजाब सरकार की अर्थी फूंकी व नारेबाजी की। सरप्रस्त जगदीश शर्मा, प्रधान अरजन सिंह, अजमेर सिंह, सुरिदर बालिया ने प्रदर्शन की अगुआई की।

इससे पहले बाजारों से रोष रैली निकालकर पंजाब सरकार की वादाखिलाफी प्रति लोगों को अवगत करवाया गया। सरप्रस्त जगदीश शर्मा, महासचिव बिक्कर सिंह सीबिया, सुरिदर बालिया, भरत हरी शर्मा व बलवीर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट लागू करने में आनाकानी कर रही है। प्राथमिक वेतन में 113 प्रतिशत डीए मर्ज कर 15 प्रतिशत बढ़ोतरी करने पर अड़ी है, जबकि सांझा फ्रंट वेतन में 125 डीए मर्ज कर 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की मांग कर रहा है। हरदेव सिंह राठी व कृष्ण चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जुलाई 2021 से डीए 28 प्रतिशत कर दिया है, लेकिन पंजाब सरकार इससे लगातार भाग रही है। पंजाब के आइएएस/आइपीएस अधिकारी यहीं 28 प्रतिशत डीए ले रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग की कि पेंशनर्स का नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाए, बकाया नकद दिया जाए, गत सभी डीए की किस्तों का बकाया दिया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगों का हन न किया तो सांझे फ्रंट के फैसले पर 11 सितंबर को चंडीगढ़ सेक्टर पच्चीस में होने जा रही रैली में शामिल होकर मुख्यमंत्री पंजाब की रिहायश की ओर रोष मार्च किया जाएगा। मौके पर तारा सिंह, हरचरण सिंह, मंगल राणा, कुलवरण सिंह, सुखविदर सिंह, अमरीक सिंह, नानक सिंह, नछतर सिंह, राजिदर सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी