पेंशनर व मुलाजिम मिलकर लेंगे अपना हक: शर्मा

गवर्मेंट पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन संगरूर की मासिक बैठक प्रधान जीत सिंह ढींडसा की प्रधानगी में जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स संगरूर के आडिटोरियम में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 03:48 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 03:48 PM (IST)
पेंशनर व मुलाजिम मिलकर लेंगे अपना हक: शर्मा
पेंशनर व मुलाजिम मिलकर लेंगे अपना हक: शर्मा

जागरण संवाददाता, संगरूर

गवर्मेंट पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन संगरूर की मासिक बैठक प्रधान जीत सिंह ढींडसा की प्रधानगी में जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स संगरूर के आडिटोरियम में हुई। सितंबर माह में जन्में पेंशनर्स के जन्मदिन मनाए गए। सज्जण सिंह, जगजीत सिंह, जीत सिंह, दर्शन सिंह व मग्घर सिंह ने पंजाब सरकार की नीतियों के खिलाफ रोष व्यक्त करते कहा कि सरकार द्वारा वेतन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर संशोधित किया नोटिफिकेशन जारी न करना सोची समझी चाल है, ताकि मुलाजिमों व पेंशनर्स की एकता को तोड़ा जा सके। ओपी खिपल, सुरिदर शर्मा व ज्ञानी हरीश चंद्र ने कहा कि पंजाब सरकार की चाल को कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। बलदेव राज मदान, मंगत राय, लाल चंद सैणी, गिरधारी लाल, सुखदेव सिंह, गोबिदर शर्मा, हरविदर सिंह, तहसीलदार लाभ सिंह, जरनैल सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी