पेंशनरों ने मांगों को लेकर विधायक अरोड़ा को सौंपा ज्ञापन

सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) पंजाब स्टेट पेंशनर्स कन्फेडरेशन ने मुलाजिमों व पेंशनरों ने बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 03:47 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 05:29 PM (IST)
पेंशनरों ने मांगों को लेकर विधायक अरोड़ा को सौंपा ज्ञापन
पेंशनरों ने मांगों को लेकर विधायक अरोड़ा को सौंपा ज्ञापन

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : पंजाब स्टेट पेंशनर्स कन्फेडरेशन ने मुलाजिमों व पेंशनरों की लंबे समय से लटकती आ रही मांगों संबंधी अध्यक्ष बख्शीश सिंह, प्रदेश वित्त सचिव प्रेम चंद अग्रवाल व प्रदेश सोशल मीडिया सलाहकार सविदर सिंह आनंद के नेतृत्व में पेंशनरों ने हलका विधायक अमन अरोड़ा को ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर पेंशनरों की मांगों संबंधी सरकार द्वारा अपनाई जा रही टालमटोल की नीति के विरोध में रोष प्रकट किया गया। विधायक अमन अरोड़ा ने पेंशनरों से मांगपत्र लेने के उपरांत विश्वास दिलाया कि पेंशनरों की मांगों संबंधी विधानसभा सेशन में मुद्दा उठाया जाएगा। पंजाब सरकार तक आवाज बुलंद की जाएगी। पंजाब स्टेट पेंशनर्स कन्फेडरेशन के अध्यक्ष बख्शीश सिंह, प्रदेश वित्त सचिव प्रेम चंद अग्रवाल, प्रदेश सोशल मीडिया सलाहकार सविदर सिंह आनंद व चेत राम ढिल्लों ने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने अपनी सरकार बनने पर मुलाजिमों-पेंशनरों के वादों व मसलों को पहली बैठक में हल करने का भरोसा दिया था, परंतु सरकार मुलाजिमों व पैंशनरों को अपना परिवार न समझ कर उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है।

प्रदेश सरकार मुलाजिमों व पेंशनरों की मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही। उनकी मांगों की प्राप्ति के लिए संघर्ष के रास्ते पर चलने के लिए मजबूर कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से मुलाजिमों व पेंशनरों से किए वादों को पूरा न किए जाने के कारण उनमें रोष पाया जा रहा है। प्रदेश प्रधान बख्शीश सिंह ने बताया कि मुलाजिम-पैंशनर सांझा फ्रंट की 8 जुलाई को पैंशनर भवन लुधियाना में मीटिग रखी गई है, जिसमें मुलाजिमों व पेंशनरों की मांगों संबंधी अगले तीखे संघर्ष का ऐलान किया जाएगा।

इस मौके राम प्रकाश नागरी इकाई प्रधान, कृष्ण गोयल, राजिदर गर्ग, हरिदर भगरिया, सुरिदरपाल गुरज, कुलदीप पाठक, गिरधारी लाल जिदल, डॉ. शमिदर सिंह, जसवंत सिंह बिशनपुरा, कर्मसिंह छाजली, बलवंत सिंह शेरों, बिक्कर सिंह शेरों, प्रकाश सिंह, अशोक वर्मा, अमरीक सिंह खन्ना, शेर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी