चौकीदारों ने अर्धनग्न होकर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया

आजाद पेंडू चौकीदार वेलफेयर एसोसिएशन पंजाब के समूह चौकीदारों ने प्रधान सतगुर सिंह माझी व पुरुषोत्तम फग्गुवाला की अगुआई में जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स के समक्ष अर्धनग्न होकर रोष प्रदर्शन किया।ं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 09:54 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 09:54 PM (IST)
चौकीदारों ने अर्धनग्न होकर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया
चौकीदारों ने अर्धनग्न होकर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया

जागरण संवाददाता, संगरूर : आजाद पेंडू चौकीदार वेलफेयर एसोसिएशन पंजाब के समूह चौकीदारों ने प्रधान सतगुर सिंह माझी व पुरुषोत्तम फग्गुवाला की अगुआई में जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स के समक्ष अर्धनग्न होकर रोष प्रदर्शन किया।ं

स्थानीय बनासर बाग में इकट्ठा हुए चौकीदारों ने खाली बर्तन हाथों में लेकर अर्धनग्न होकर शहर में रोष मार्च निकाला। गौर हो कि नाममात्र मेहनताना पर काम करने वाले चौकीदारों को दस माह से वेतन नहीं मिला है। सतगुर सिंह माझी ने कहा कि सैकड़ों की गिनती में सेवा निभाने वाले चौकीदार 1250 रुपये प्रतिमाह की वेतन दिया जाता है। पिछले दस माह से चौकीदारों को वेतन नही मिला है। उनके परिवारों का गुजारी बेहद मुश्किल हो रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी खुद को आम आदमी होने व आम परिवार से संबंधित होने का दावा कर रहे हैं, जबकि चौकीदारों की मांगों प्रति उनका कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले दस माह से उन्हें मेहनताना नहीं मिला है। कई बार इस बाबत प्रशासन व सरकार से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन सरकार ने कोई सुनवाई नहीं की है। उन्होंने तुरंत बकाया दस माह की तनख्वाह जारी करने व पेंडू चौकीदारों की मेहनताना में वृद्धि करने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को पूरा न किया गया तो संघर्ष तेज किया जाएगा। इस मौके पर सतपाल सिंह, महेश राज, नरिदर सिंह, बलजीत सिंह बड़रुखां, जय सिंह, कश्मीर सिंह, गुरप्रीत सिंह, मेहर सिंह, गमजूर सिंह आदि उपस्थित थे। दस चौकीदारों ने प्रदर्शन कर कहा कि माह से नहीं मिला वेतन, इसे जल्द दिलवाया जाए।

chat bot
आपका साथी