बीईई व एलएचवी को दी पीसीवी की ट्रेनिग

सिविल सर्जन संगरूर डा. अंजना गुप्ता की अगुआई में जिले के समूह नोडल अफसर बीईई व एलएचवी को न्यूमोकोकल कंजूगेटिड वैक्सीन (पीसीवी) की ट्रेनिग दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Aug 2021 03:36 PM (IST) Updated:Sat, 14 Aug 2021 03:36 PM (IST)
बीईई व एलएचवी को दी पीसीवी की ट्रेनिग
बीईई व एलएचवी को दी पीसीवी की ट्रेनिग

जागरण संवाददाता, संगरूर

सिविल सर्जन संगरूर डा. अंजना गुप्ता की अगुआई में जिले के समूह नोडल अफसर बीईई व एलएचवी को न्यूमोकोकल कंजूगेटिड वैक्सीन (पीसीवी) की ट्रेनिग दी गई। ट्रेनिग लेने पश्चात सभी कर्मचारी व अधिकारी अपने ब्लॉकों में जाकर मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ को ट्रेंड करेंगे।

डा. गुप्ता ने बताया कि यह वैक्सीन बच्चों को निमोनिया से सुरक्षित रखेगी। देश के पांच राज्यों में पहले से टीका बच्चों को लग रहा है। अब पंजाब में इसकी शुरुआत होगी। बच्चों के माहिर डा. परमवीर कलेर व प्रोजेक्ट अफसर जावेद यूएनडीपी द्वारा ट्रेनिग के मुख्य वक्ता डब्ल्यूएचओ डा. निवेदता की अगुआई में ट्रेनिग दी गई। उन्होंने बताया कि वैक्सीन की पहली खुराक बच्चे के डेढ़ महीने होने पर लगेगी, जबकि दूसरी साढ़े तीन महीने पर लगेगी। तीसरी बूस्टर खुराक नौ महीने के होने पर दी जाएगी। डा. वनीत नागपाल डीआरओ संगरूर, डा. संजय माथुर, लखविदर सिंह, सरोज रानी (डिप्टी मास मीडिया अफसर), अकमल, कमलप्रीत व गुरप्रीत मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी