पे-कमीशन की रिपोर्ट स्थगित करने पर पेंशनर्स ने फूंका सरकार का पुतला

आल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिला संगरूर के बैनर तले पेंशनरोंरों ने प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 04:29 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 04:29 PM (IST)
पे-कमीशन की रिपोर्ट स्थगित करने पर पेंशनर्स ने फूंका सरकार का पुतला
पे-कमीशन की रिपोर्ट स्थगित करने पर पेंशनर्स ने फूंका सरकार का पुतला

जागरण संवाददाता, संगरूर :

आल पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिला संगरूर के बैनर तले पेंशनरों ने सरपरस्त जगदीश शर्मा, अजमेर सिंह, सुरिदर सिंह व अमरनाथ शर्मा के नेतृत्व में मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान डीसी कार्यालय के समक्ष पहुंचकर पंजाब सरकार की अर्थी फूंकी। पेंशनरों को संबोधित करते हुए सरपरस्त जगदीश शर्मा, महासचिव बिक्कर सिंह सीबिया, प्रेस सचिव बलवीर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पे कमिशन की रिपोर्ट को लागू में जानबूझकर देरी की जा रही है। इसके तहत सरकार ने एक बार फिर रिपोर्ट लागू करने का दिन 31 अगस्त तय कर दिया है, जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार मुलाजिमों व पेंशनरों को संघर्ष करने पर मजबूर कर रही है। बलवंत सिंह, सुरिदर बालिया, मेला सिंह व शिव कुमार ने सरकार से मांग की कि पे कमिशन की रिपोर्ट तुरंत लागू करने, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने, करोड़ों रुपये के मेडिकल बिलों की पेमेंट देने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उक्त मांगे पूरी न की तो पंजाब यूटी मुलाजिम, पेंशनर सांझा फ्रंट द्वारा जालंधर में की जा रही कन्वेंशन में सरकार के खिलाफ संघर्ष शुरु किया जाएगा। इस मौके दर्शन सिंह, सतपाल कलसी, सतनाम बाजवा, सुखविदर सिंह, नछतर सिंह, हरचरन सिंह, जयपाल सिंह, पवन शर्मा, उषा जैन, कमलेश रानी, भूरा सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी