पटवारखाना व तहसील दफ्तरों में लटके ताले, पांच सौ रजिस्ट्रियां अटकी

विजिलेंस द्वारा माहिलपुर के नायब तहसीलदार संदीप कुमार व रजिस्ट्री क्लर्क मनजीत सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में पंजाब रेवेन्यू आफिसर एसोसिएशन पटवार यूनियन व कानूनगो एसोसिएशन दि पंजाब स्टेट डीसी आफिस इंप्लाइज एसोसिएशन के सदस्यों की हड़ताल सोमवार को भी जारी रही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 06:07 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 06:07 PM (IST)
पटवारखाना व तहसील दफ्तरों में लटके ताले, पांच सौ रजिस्ट्रियां अटकी
पटवारखाना व तहसील दफ्तरों में लटके ताले, पांच सौ रजिस्ट्रियां अटकी

जागरण संवाददाता, संगरूर

विजिलेंस द्वारा माहिलपुर के नायब तहसीलदार संदीप कुमार व रजिस्ट्री क्लर्क मनजीत सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में पंजाब रेवेन्यू आफिसर एसोसिएशन, पटवार यूनियन व कानूनगो एसोसिएशन, दि पंजाब स्टेट डीसी आफिस इंप्लाइज एसोसिएशन के सदस्यों की हड़ताल सोमवार को भी जारी रही। हड़ताल के कारण पटवार खाना, तहसील दफ्तर, डीसी दफ्तर सहित अन्य कामकाज ठप पड़े हुए हैं, जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब लोगों को अपने कामकाज के लिए वीरवार तक इंतजार करना पड़ेगा।

सोमवार को लोग पटवारखाना व तहसील दफ्तर से संबंधित अपने कामकाज करवाने दफ्तरों में पहुंचे, लेकिन लोगों को बैरंग लौटना पड़ा। गौरतलब है कि पंजाब रेवेन्यू आफिसर एसोसिएशन, पटवार यूनियन, कानूनगो एसोसिएशन के सदस्य 22 नवंबर, जबकि दि पंजाब स्टेट डीसी आफिस इंप्लाइज एसोसिएशन के सदस्य दो दिसंबर से सामूहिक छुट्टी लेकर हड़ताल पर चल रहे हैं। यूनियन सदस्यों की सात दिसंबर तक हड़ताल जारी रहेगी,जबकि आठ दिसंबर को सरकारी छुट्टी है। हड़ताल के कारण तहसील दफ्तर में रजिस्ट्री, पटवारखानों में पटवारियों व जमीनी कामकाज ठप है।

कानूनगो एसोसिएशन के जिला प्रधान पृथीचंद ने कहा कि विजिलेंस ने प्राइवेट व्यक्ति के बयान के आधार पर बगैर कोई सुबूत के संदीप कुमार व रजिस्ट्री क्लर्क मनजीत सिंह के खिलाफ झूठा मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया। विभाग ने अपना टारगेट पूरा करने के मकसद से दोनों के खिलाफ गलत मामला दर्ज किया है। विजिलेंस विभाग की इस धक्केशाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोमवार को तहसीलों व पटवारखानों में कामकाज पूरी तरह से ठप रहे। तहसीलों में 500 से अधिक रजिस्ट्रियों में काम प्रभावित रहा। प्रशासनिक कोर्ट में सैकड़ों केसों पर सुनवाई नहीं हो सकी। इसके अलावा फर्द, इंतकाल, डोमिसाइल व जाति सर्टिफिकेट, असला लाईसेंस, गिरदावरी, फर्द की कापी, जन्म मौत, शगुन स्कीम, डेमोसाइल समेत विभिन्न तरह के कार्य नहीं हो सके। लोगों को निराश होकर घर वापस लौटना पड़ा।

chat bot
आपका साथी