समस्याओं के हल के लिए पटवारी करेंगे संघर्ष

दी रेवेन्यू पटवार यूनियन पंजाब की बैठक प्रधान हरवीर सिंह ढींडसा की अगुआई में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 03:28 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 03:28 PM (IST)
समस्याओं के हल के लिए पटवारी करेंगे संघर्ष
समस्याओं के हल के लिए पटवारी करेंगे संघर्ष

संवाद सूत्र, अमरगढ़ (संगरूर)

दी रेवेन्यू पटवार यूनियन पंजाब की बैठक प्रधान हरवीर सिंह ढींडसा की अगुआई में हुई। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने पंजाब में पटवारियों को पेश आ रही मुश्किलों पर विचार विमर्श किया। पंजाब प्रधान ने पंजाब सरकार की नए नियुक्त किए पटवारियों के साथ हो रही धक्केशाही जैसे नए पटवारियों को पांच वर्ष के परखकाल संबंधी, कोरोना वैक्सीन में पटवारियों की लगाई जा रही ड्यूटियां, पराली जलने संबंधी रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए बनाई एटीएस एप आदि मुद्दों पर बेहद परेशानीजनक है। इन मुद्दों को लेकर संघर्ष का बिगुल बजाया जाएगा। 26 अप्रैल से 3 मई तक हर हलके के विधायक को मुख्यमंत्री पंजाब के नाम मांग पत्र सौंपा जाएगा। इसके बाद संघर्ष को तेज करते हुए तहसील स्तर पर छह व सात मई व जिला स्तर पर 12, 13 मई को धरने लगाए जाएंगे, यदि फिर भी सरकार ने मांगों को पूरा न किया तो 15 मई को पंजाब बॉडी की बैठक के दौरान समूह पटवारियों द्वारा अतिरिक्त पटवार सर्किल का काम बंद करने का एलान किया जाएगा। बैठक में तहसील मालेरकोटला के सहायक महासचिव हरदीप सिंह मंडेर, प्रेस सचिव हरवीर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी