पटवारी व कानूनगो ने तहसील दफ्तर के समक्ष लगाया धरना

दी रेवेन्यू पटवार यूनियन तहसील संगरूर द्वारा तहसील प्रधान संदीप सिंह भुल्लर की अगुआई में तहसील कांप्लेक्स संगरूर में प्रत्येक सप्ताह को लगने वाले धरने लगातार जारी हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 04:11 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 04:11 PM (IST)
पटवारी व कानूनगो ने तहसील दफ्तर के समक्ष लगाया धरना
पटवारी व कानूनगो ने तहसील दफ्तर के समक्ष लगाया धरना

जागरण संवाददाता, संगरूर

दी रेवेन्यू पटवार यूनियन तहसील संगरूर द्वारा तहसील प्रधान संदीप सिंह भुल्लर की अगुआई में तहसील कांप्लेक्स संगरूर में प्रत्येक सप्ताह को लगने वाले धरने लगातार जारी हैं। इसके तहत वीरवार को पंजाब सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए पटवारियों ने कहा कि पंजाब सरकार अपना मुलाजिम विरोधी रवैया नहीं छोड़ रही, जिसके चलते उन्हें सड़कों पर धरने प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ रहा है। नए भर्ती पटवारियों का ट्रेनिग समय प्रबोशन में शामिल नहीं किया, साढ़े चार वर्षों से नए पटवारी बेहद कम दस हजार रुपये वेतन ले रहे हैं। उन्होंने वेतन आयोग की कमियां दूर करने, पटवारी की पोस्ट टैक्निकल घोषित करने, सात पटवारियों के पीछे एक कानूनगो लगाने, डीए की किस्त का बकाया देने, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की मांग की। जिला खजांची तरसेम सिंह, बलराज सिंह महासचिव, विपन कुमार, कुलबीर सिंह, महेश गर्ग, रूपिदर सिंह, जोगिदर सिंह, भवखंडन सिंह, वनीता मित्तल, काजल गुप्ता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी