काले बिल्ले लगाकर पटवारी व कानूनगो ने जताया रोष

सांझा मुलाजिम फ्रंट के आह्वान पर वीरवार को एक सप्ताह के लिए समूह पटवारियों व कानूनगो ने पंजाब सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए अपने कार्यालयों में काले बिल्ले लगाकर काम करने की शुरुआत की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 May 2021 05:32 PM (IST) Updated:Thu, 20 May 2021 05:32 PM (IST)
काले बिल्ले लगाकर पटवारी व कानूनगो ने जताया रोष
काले बिल्ले लगाकर पटवारी व कानूनगो ने जताया रोष

संवाद सूत्र,संगरूर

सांझा मुलाजिम फ्रंट के आह्वान पर वीरवार को एक सप्ताह के लिए समूह पटवारियों व कानूनगो ने पंजाब सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए अपने कार्यालयों में काले बिल्ले लगाकर काम करने की शुरुआत की।

दी रेवेन्यू पटवार यूनियन पंजाब के प्रधान हरवीर सिंह ढींडसा ने बताया कि वीरवार को डीएलआर पंजाब से ऑनलाइन बैठक हुई। इसमें उन्होंने पटवारियों व कानूनगो की मांगों को हल करवाने हेतु माल विभाग की ओर से विश्वास दिलाया गया। पटवारियों व कानूनगो ने भी आश्वासन दिया कि कोरोना के चलते वह अपना फर्ज समझते हुए इंसानी जान बचाने के लिए फ्रंटलाइन पर काम करेंगे। लोगों को जागृत करने हेतु सेहत विभाग व पंचायत विभाग से मिलकर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पटवारी व कानूनगो कार्यालयों में सैनेटाइजर व दूसरे बचाव सामग्री का कोई प्रबंध नहीं है। यदि माल विभाग ने तुरंत इसकी तरफ ध्यान न दिया तो पटवारी अपने जिले के हालत मुताबिक पब्लिक डीलिग बंद करने को मजबूर होंगे। सरकार ने कोरोना दौरान जान गंवाने वाले कानूनगो गुरमेल सिंह लुधियाना, पटवारी रावविदर सिंह कपूरथला व पटवारी सिदरपाल सिंह रूपनगर के परिवार को कोई मुआवजा नहीं दिया। न ही निर्मल सिंह खालसा अमृतसर में तीस से अधिक लोगों का अंतिम संस्कार करने वाले पटवारी करतार सिंह को सम्मान दिया गया। सीपीईएफ यूनियन पंजाब के महासचिव रणवीर सिंह ढंडे, कानूनगो मनजीत सिंह बमाल, मनजीत सिंह झिजर, जिला संगरूर के प्रधान दीदार सिंह छोकरा, तहसील मालेरकोटला के प्रधान गुरिदर सिंह राय, वरिष्ठ महासचिव हरदीप सिंह, उपप्रधान विनाक्षी जोशी, गुरिदरजीत सिंह, प्रेस सचिव हरवीर सिंह, रजिस्ट्री कलर्क हरप्रीत शर्मा, कंप्यूटर ऑपरेटर हरविदर सिंह, सेवादार जसविदर सिंह, फर्द केंद्र के आपरेटर अबकर अली आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी