पटवारी व कानूनगो ने सामूहिक छुट्टी लेकर ठप रखा काम

दि रेवेन्यू पटवार यूनियन पंजाब व दि रेवेन्यू कानूनगो एसोसिएशन के फैसले के मुताबिक बुधवार को समूह पटवारी व कानूनगो ने दो दिवसीय सामूहिक छुट्टी लेकर कामकाज बंद रखा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 06:04 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 06:04 PM (IST)
पटवारी व कानूनगो ने सामूहिक छुट्टी लेकर ठप रखा काम
पटवारी व कानूनगो ने सामूहिक छुट्टी लेकर ठप रखा काम

जागरण टीम, संगरूर

दि रेवेन्यू पटवार यूनियन पंजाब व दि रेवेन्यू कानूनगो एसोसिएशन के फैसले के मुताबिक बुधवार को समूह पटवारी व कानूनगो ने दो दिवसीय सामूहिक छुट्टी लेकर कामकाज बंद रखा। तहसील कांप्लेक्स में रजिस्ट्रियों का कामकाज जारी रहा।

कानूनगो एसोसिएशन के जिला प्रधान पृथिचंद, पटवार यूनियन के जिला प्रधान दीदार सिंह छोकरा के नेतृत्व में जिला कमेटी द्वारा डीसी संगरूर रामवीर को दो दिवसीय सामूहिक छुट्टी का आवेदन सौंपा गया। साथ ही उन्होंने अपनी मांगों संबंधी एक ज्ञापन सांसद भगवंत मान को भी सौंपा। जिला प्रधान दीदार सिंह छोकरा ने बताया कि कार्यालय का काम पूरी तरह से बंद रखा गया। इससे आगे दो छुट्टियां आने से अब कार्यालय 17 मई को खोले जाएंगे। इन पांच दिनों में पटवारी व कानूनगो केवल कोरोना संबंधी ड्यूटी देंगे। यदि फिर भी उनकी मांगें न मानीं तो 15 मई को सांझे तौर पर बड़ा संघर्ष शुरू किया जाएगा। उन्होंने मांग की कि सात पटवारी सर्किलों के पीछे एक फील्ड कानूनगो की पोस्ट को मंजूरी देने, पटवारियों को लैपटाप मुहैया करवाया जाए। डीसी द्वारा उनकी मांगें मुख्यमंत्री पंजाब तक पहुंचाने का अश्वासन दिया गया। इस मौके पर जगजीत सिंह कानूगो सीनियर उपप्रधान, दविदर सिंह जिला सीनियर उप प्रधान, अमरीक सिंह, पटवार यूनियन संगरूर जिला खजानची तरसेम सिंह, तहसील मालेरकोटला के अतिरिक्त महासचिव हरदीप सिंह, तहसील मूनक के प्रधान सुखजिदर सिंह, तहसील सुनाम के खजांची विकास गर्ग आदि उपस्थित थे।

उधर, मूनक में भी एसडीएम मूनक देव दर्शन दीप सिंह को सामूहिक छुट्टी का आवेदन सौंपते हुए दि रेवेन्यू पटवार यूनियन के प्रधान सुखजिदर सिंह ने कहा कि मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगा। राकेश कुमार कानूनगो, पृथिचंद कानूनगो, जिला प्रधान कानूगो एसोसिएशन लखमीर सिंह, सीनियर उप प्रधान गुरमेल सिंह, खजानची कुलवंत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी