नशामुक्ति की दवा लेने में परेशानी झेल रहे मरीज

शहर के प्राइमरी हेल्थ सेंटर गांव कोहरियां में नशामुक्ति के लिए मरीजों द्वारा एक महीने की नशा छोड़ने की दवा देने की मांग को लेकर सेहत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 04:57 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 04:57 PM (IST)
नशामुक्ति की दवा लेने में परेशानी झेल रहे मरीज
नशामुक्ति की दवा लेने में परेशानी झेल रहे मरीज

संवाद सूत्र, दिड़बा (संगरूर)

शहर के प्राइमरी हेल्थ सेंटर गांव कोहरियां में नशामुक्ति के लिए मरीजों द्वारा एक महीने की नशा छोड़ने की दवा देने की मांग को लेकर सेहत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की गई। दवा लेने पहुंचे मरीज जसविदर सिंह, करनैल सिंह, भोला सिंह ने कहा कि उन्हें प्रत्येक सप्ताह दवा लेने के लिए बुला लिया जाता है। जब दवा देना शुरू की जाती है तो उस समय लंबी कतारें लग जाती हैं। उन्हें घंटों रुककर इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में जहां कोविड नियमों का उल्लंघन होता है वहीं किसी पाजिटिव व्यक्ति से दूसरों को संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने मांग की कि उन्हें एक महीने की दवा मुहैया करवाई जाए, ताकि कोरोना के चलते वह घर पर रहकर सुरक्षित रह सकें।

पीएचसी के काउंसलर मनदीप सिंह व डा. पवनदीप सिंह ने कहा कि उनकी ओर से मरीजों को कोविड की हिदायत मुताबिक समय पर दवा मुहैया करवाई जाती है।

chat bot
आपका साथी