विधानसभा में पेश किया बिल सरकार ड्रामा : गर्ग

संवाद सूत्र भवानीगढ़ (संगरूर) शिरोमणि अकाली दल के सीनियर उप प्रधान व पूर्व संसदीय सचिव ने बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 04:31 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 10:05 PM (IST)
विधानसभा में पेश किया बिल सरकार ड्रामा : गर्ग
विधानसभा में पेश किया बिल सरकार ड्रामा : गर्ग

संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर) :

शिरोमणि अकाली दल के सीनियर उप प्रधान व पूर्व संसदीय सचिव बाबू प्रकाश चंद गर्ग ने कहा कि कैप्टन सरकार ने विधानसभा का विशेष इजलास बुलाकर पास किए बिल महज ड्रामा हैं। सरकार किसानों के संघर्ष को साजिश के तहत ठंडा करना चाहती है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह बगैर अपनी जेब में इस्तीफा डाले झूठा इस्तीफा देने का दिखावा कर रहे हैं। अगर वह किसानों के सच्चे हितैषी हैं तो वह हरसिमरत कौर बादल की तरह तुरंत अपने पद से इस्तीफा दें। गर्ग ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों को गुमराह बनाना बंद करें। किसान सरकार की नीयत को अच्छी तरह समझ चुके हैं, जिसके तहत आने वाली विधानसभा वह कांग्रेस सरकार को मुंह लगाना पसंद नहीं करेंगे। पंजाब सरकार द्वारा अपने बिलों में केंद्रीय बिलों को रद करने की कोई बात नहीं की है, जिससे सिद्ध होता है कि सरकार लोगों को गुमराह कर रही है। इस मौके पर पूर्व प्रधान नगर कौंसिल प्रेम चंद गर्ग, शिरोमणि अकाली दल किसान विग के जिला प्रधान हरविदर काकड़ा, कुलवंत सिंह पूर्व चेयरमैन, गुरविदर सग्गु, रविदर सिंह ठेकेदार पूर्व काउंसलर व जगतार खटड़ा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी