अभिभावक बच्चों के साथ बिताएं समय : त्रिपाठी

धूरी (संगरूर) कैंब्रिज स्कूल हथन में प्रिसिपल रोजी थामस के नेतृत्व में वार्षिक समागम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 04:33 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 06:24 PM (IST)
अभिभावक बच्चों के साथ बिताएं समय : त्रिपाठी
अभिभावक बच्चों के साथ बिताएं समय : त्रिपाठी

संवाद सहयोगी, धूरी (संगरूर)

कैंब्रिज स्कूल हथन में प्रि. रोजी थामस के नेतृत्व में वार्षिक समागम मेला यादें करवाया गया। समागम में एडीसी संगरूर राकेश त्रिपाठी ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। समागम का आगाज मुख्य मेहमान एडीसी राजेश त्रिपाठी ने शम्मा रोशन करके किया।

इस मौके पर विद्यार्थियों ने धार्मिक शब्द कोई बोले राम-राम कोई खुदाए गाया गया। छात्रों को पुरातन सभ्याचार से अवगत करवाने के उद्देश्य से करीब 40 वर्ष पहले पंजाब की झांकियां पेश की गई, जिसका मुख्य अतिथियों व अभिभावकों ने सराहना की। अतिथियों का स्वागत करते हुए स्कूल के चेयरमैन मक्खन लाल गर्ग ने छात्रों को अपने अध्यापकों व माता-पिता के प्रति आज्ञाकारी रहने के लिए प्रेरित किया। हमें अपनी विरासत को याद रखते हुए एक अच्छा नागरिक बनना चाहिए। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि राजेश त्रिपाठी ने स्कूल प्रबंधकों को सराहना करते हुए कहा कि आज मुझे ग्रामीण क्षेत्र में आकर अच्छी प्रतिभा देखने का अवसर मिला है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि हमें बच्चों के साथ समय व्यतीत करते हुए अपने व्यवहार में बदलाव लाना चाहिए, क्योंकि आज के बच्चे जो देखते हैं वह वहीं ग्रहण करते हैं। एडीसी ने कहा कि माता-पिता व अध्यापक मिलकर ही बच्चों का भविष्य संवार सकते हैं। निष्ठा त्रिपाठी ने अध्यापकों से कहा कि वह कक्षा में पीछे बैठने वाले छात्रों के भी संपर्क में रहें व उनकी प्रतिभा उजागर करने का प्रयास करें। समारोह में स्कूली विद्यार्थियों ने पुरातन सभ्याचार की झांकियां पेश की तथा बच्चों व अभिभावकों के मनोरंजन के लिए खानपान की स्टालों के अलावा खेलों का प्रबंध भी किया गया। इस अवसर पर कैंब्रिज स्कूल धूरी के प्रिसिपल ब्रजेश सक्सेना, वाइस प्रिंसिपल मीनाक्षी सक्सेना, कैंब्रिज स्कूल मानसा के प्रि. प्रदीप जोसफ के अलावा गणमान्य शख्सियतों ने शिरकत की।

chat bot
आपका साथी