34 वर्ष लाइब्रेरियन की सेवाएं देने के बाद परमजीत कौर सम्मानित

स्थानीय परुल पैलेस बरनाला कैंचियां में सम्मान व सभ्याचारक प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 03:49 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 03:49 PM (IST)
34 वर्ष लाइब्रेरियन की सेवाएं देने के बाद परमजीत कौर सम्मानित
34 वर्ष लाइब्रेरियन की सेवाएं देने के बाद परमजीत कौर सम्मानित

संवाद सूत्र, संगरूर

स्थानीय परुल पैलेस बरनाला कैंचियां में सम्मान व सभ्याचारक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। परमजीत कौर कालिया को शिक्षा विभाग में 34 वर्ष बतौर लाइब्रेरियन की सेवाएं देने पश्चात सेवानिवृत होने पर सम्मानित किया गया।

इससे पहले समागम में विभिन्न पेंशनर व समाजसेवी संगठनों के नेताओं ने परमजीत कौर व पूर्व कार्यकारी अधिकारी नगर कौंसिल संगरूर सुरजीत सिंह कालिया को शुभकामनाएं दी। मंच संचालन करते हुए स्टेट सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान राज कुमार अरोड़ा ने कहा कि सुरजीत कालिया व परमजीत कौर समाजसेवा में अग्रणी रोल अदा कर रहे हैं। उनके बेटे गुरविदर सिंह, बहू मोनिका रानी, बेटी अमिततेश्वर कौर तथा दामाद गुरप्रीत सिंह नेक दिल इंसान हैं। आइएफएस बलवीर सिंह, भाईचारक तालमेल के नेता सुबेग सिंह, मूलचंद, जगजीत सिंह, बलवीर सिंह चंदी, सालासर धाम लंगर कमेटी के प्रधान सुरेश गुपता, पेंशन नेता रविदर सिंह गुडु, जसवीर सिंह खालसा, सुरिदर सिंह सोढी, कंवलजीत सिंह, किशोरी लाल ने अपने विचार सांझे किए। समागम के अलावा सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल संगरूर में प्रिसिपल इंदू सिमक व समूह स्टाफ द्वारा विदायगी पार्टी देकर परमजीत कौर को सम्मानित किया। मनोज कुमार संगीत अध्यापक, सीमान सिगला व इंद्रजीत सिंह ने गीत पेश किए। मनजीत कौर वाइस प्रिसिपल ने परमजीत कौर को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्हें शाल व सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। गुरजंट सिंह, दर्शन सिंह, बलजीत सिंह, अवतार सिंह, कुलवंत सिंह, जगतार सिंह, मघर सिंह, वरिदर सिंह, प्रिसिपल मेहर सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी