कृषि विधेयक के खिलाफ प्रस्ताव डालने की राह पर चली पंचायतें, बुलाई ग्रामसभा

जागरण टीम संगरूर कृषि विधेयकों के खिलाफ जहां सड़कों से लेकर संसद तक रोष भड़क रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 04:00 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 04:00 PM (IST)
कृषि विधेयक के खिलाफ प्रस्ताव डालने की राह पर चली पंचायतें, बुलाई ग्रामसभा
कृषि विधेयक के खिलाफ प्रस्ताव डालने की राह पर चली पंचायतें, बुलाई ग्रामसभा

जागरण टीम, संगरूर : कृषि विधेयकों के खिलाफ जहां सड़कों से लेकर संसद तक रोष भड़क रहा हैं, वहीं गांवों की पंचायतें भी कृषि विधेयक के विरुद्ध प्रस्ताव डालने व ग्रामसभा बुलाने के लिए आगे आने लगी हैं। इलाके की कई पंचायतों ने प्रस्ताव पास करने शुरू कर दिए है। लहरागागा की ग्राम पंचायत नंगला के सरपंच जसविदर कौर के नेतृत्व में प्रस्ताव पास कर देश के राष्ट्रपति से किसान विरोधी विधेयक रद करने की मांग की गई है। सरपंच जसविदर कौर ने कहा कि यह विधेयक देश विरोधी हैं। इससे सरकारी मंडीकरण की व्यवस्था खत्म हो जाएगी, जिससे केवल किसान ही नहीं बल्कि मजदूर, दुकानदार, आढ़ती, ट्रांसपोर्टर व अन्य खेती से जुड़े वर्ग तबाह हो जाएंगे। इसलिए इसे तुरंत रद किया जाना चाहिए। इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके मनजीत कौर, लाभ सिंह, बंत कौर, अजैब सिंह, हरविदर कौर, जरनैल सिंह, रणजीत सिंह, सुखदेव सिंह आदि उपस्थित थे।

उधर, दिड़बा के गांव शादीहरी में भाकियू किसान यूनियन एकता उगराहां ब्लाक दिड़बा के प्रधान दर्शन सिंह शादीहरी के बताया कि गांव के पार्क में ग्राम सभा बुलाई गई। ग्राम सभा में पंचायत, गांव के सभी सामाजिक, धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने भाग लिया। ग्राम सभा में कृषि विधेयक प्रति सभी ने रोष जताया व सभी ने विधेयक के खिलाफ प्रस्ताव को हिमायत दी। गांव के सरपंच गुरप्रीत कौर ने समूची पंचायत को साथ लेकर खेती विधेयक के खिलाफ प्रस्ताव डाला। सरपंच के पति हरमीत सिंह, पंच सुखविदर सिंह, प्रगट सिंह, नीटा सिंह, राज कुमार, प्रकाश चंद, गुरमीत सिंह गुरचरण सिंह (सभी पंच), हरे राम, क्लब प्रधान जग्गा सिंह, जत्थेदार चरणा सिंह, सरबजीत सिंह, जगतार सिंह, करनैल सिंह, महेंद्र सिंह, राम सिंह, दर्शन सिंह नंबरदार, निक्का सिंह आदि उपस्थित थे।

उधर, खनौरी के गांव चट्ठा गोबिदपुरा की ग्राम पंचायत व समूह गांव निवासियों ने सर्वसम्मति से केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए कृषि विधेयक के खिलाफ प्रस्ताव डाला। उन्होंने प्रस्ताव डालकर मांग की कि कृषि विधेयक को रद करके किसानों को बचाया जाए व किसानों के साथ गांव का हर व्यक्ति कंधे से कंधा मिलकर इस संघर्ष में चलेगा। गांव चट्ठे गोबिदपुरा के सरपंच निशान सिंह ने कहा कि आज पूरे गांव निवासियों ने इकट्ठा होकर ग्राम पंचायत ने कृषि विधेयक के खिलाफ प्रस्ताव डाला है। ग्राम पंचायत द्वारा किसानों का पूरा समर्थन दिया जाएगा। ग्राम सभा द्वारा डाला गया प्रस्ताव पंजाब सरकार, केंद्र सरकार व राष्ट्रपति को भेजा जाएगा।

इस मौके पर पूर्व सरपंच सुखवंत सिंह सराओ, पूर्व सरपंच बलदेव सिंह, बलविदर सिंह पंच, पंच निर्मल सिंह, क्लब प्रधान पारस सराओ, मनजीत सराओ, पंच अजायब सिंह, पंच काला सिंह, पंच मिट्ठू सिंह, लक्षमण सिंह, जय सिंह, गुरमीत सिंह, भूरा पंच आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी