स्कूल के लिए दान की जमीन, कब्जाधारियों ने शुरू की खेती

नजदीकी गांव उभावाल की पंचायत द्वारा दस वर्ष पहले स्कूल बनाने हेतु दान की जमीन पर स्कूल न बनाए जाने के रोष में शुरू किया धरना मंगलवार को भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:06 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:06 PM (IST)
स्कूल के लिए दान की जमीन, कब्जाधारियों ने शुरू की खेती
स्कूल के लिए दान की जमीन, कब्जाधारियों ने शुरू की खेती

जागरण संवाददाता, संगरूर : नजदीकी गांव उभावाल की पंचायत द्वारा दस वर्ष पहले स्कूल बनाने हेतु दान की जमीन पर स्कूल न बनाए जाने के रोष में शुरू किया धरना मंगलवार को भी जारी रहा।

प्राइमरी स्कूल समक्ष लगे धरने दौरान गांव की सरपंच अमरजीत कौर, निर्भय सिंह, हरदेव सिंह, रणधीर सिंह, प्रभजीत सिंह, भुपिदर सिंह, सतनाम सिंह ने बताया कि पंचायत द्वारा दस वर्ष पहले केंद्रीय विद्यालय को स्कूल की बिल्डिग बनाने के लिए जमीन दान की थी। अभी तक स्कूल न बनने से दान की जमीन बेकार पड़ी है। इसका फायदा उठाते हुए गांव के ही कुछ लोगों ने कब्जा कर खेती करनी शुरू कर दी है। इस संबंधी वह कई बार उच्च अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। पंचायत ने चेतावनी दी कि यदि दान की जमीन पर स्कूल की बिल्डिंग का कार्य शुरू न करवाया तो धरने प्रदर्शन तेज किए जाएंगे। इस मौके किरती किसान यूनियन ब्लाक प्रधान सुखदेव सिंह, जंगीर सिंह, हरदेव सिंह, रणधीर सिंह, प्रभजीत सिंह, भुपिदर सिंह भाकियू उगराहां, कुलबीर सिंह, कालू सिंह, मिटठू सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी