पंचायत सचिव व कर्मचारियों का धरना जारी, कामकाज ठप

ब्लाक संगरूर के समूह कर्मचारियों का ब्लाक प्रधान वरिदर कुमार की अगुआई में धरना शुक्रवार को भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 11:13 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 11:13 PM (IST)
पंचायत सचिव व कर्मचारियों का धरना जारी, कामकाज ठप
पंचायत सचिव व कर्मचारियों का धरना जारी, कामकाज ठप

जागरण संवाददाता, संगरूर : ब्लाक संगरूर के समूह कर्मचारियों का ब्लाक प्रधान वरिदर कुमार की अगुआई में धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। इसमें छठे पे कमिशन की कमियों को दूर करने की मांग को लेकर पंजाब स्टेट पंचायत सचिव व ग्राम सेवक यूनियन द्वारा तय किए प्रोग्राम के तहत समूह ब्लाकों में शुरू किए रोष धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। ब्लाक प्रधान ने कहा कि छठे पे कमिशन की रिपोर्ट में मुलाजिमों का वेतन बढ़ाने के बजाय मिल रहे भत्ते घटा दिए हैं। इससे समूह मुलाजिम वर्ग में सरकार प्रति रोष पाया जा रहा है। ऐसे में पंचायत सचिव व ग्राम सेवक यूनियन पंजाब के आह्वान पर फैसला किया है कि जब तक मुलाजिमों की मांगें पूरी नहीं होंगी कलमछोड़ हड़ताल जारी रहेगी। गांव में होने वाले विकास कार्य पूरी तरह से बंद रखे जाएंगे। इसके अलावा समूह कर्मचारी 27 जुलाई को विकास भवन मोहाली में रोष धरना देंगे। इस मौके पर पंचायत अफसर शमशेर सिंह, करनैल सिंह, अमनदीप सिंह, रोबिन गोयल, सुखवीर सिंह, कृष्ण भगवान सभी पंचायत सचिव, ग्राम सेवक निर्भय सिंह, पटवरी भुपिदर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी