पंचायत ने करवाई छप्पड़ की सफाई

नजदीकी गांव फलेड़ा की पंचायत द्वारा सरपंच बिक्कर सिंह के नेतृत्व में छप्पड़ की सफाई का काम शुरू किया गया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:21 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 11:21 PM (IST)
पंचायत ने करवाई छप्पड़ की सफाई
पंचायत ने करवाई छप्पड़ की सफाई

संवाद सूत्र, चीमा (संगरूर)

नजदीकी गांव फलेड़ा की पंचायत द्वारा सरपंच बिक्कर सिंह के नेतृत्व में छप्पड़ की सफाई का काम शुरू किया गया। सरपंच बिक्कर सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा गांव में छप्पड़ों की सफाई मुहिम के तहत ग्राम पंचायत फलेड़ा को दस लाख रुपये ग्रांट देने का एलान किया था, लेकिन अभी तक पंचायत को पैसे नहीं मिले। ऐसे में कोरोना महामारी सहित डेंगू व मलेरिया से बचाव हेतु लोगों के सहयोग से छप्पड़ से पानी निकालने का काम शुरू किया गया है। इसे दो-तीन दिनों में मुकम्मल कर लिया जाएगा व बाद में छप्पड़ से जेसीबी के जरिए रेत व काई निकाली जाएगी। पंचायत सचिव प्रीतम सिंह ने पंजाब सरकार से मांग की कि वह पंचायत को एलान की गई ग्रांट जल्द जारी करें, ताकि समय पर छप्पड़ की सफाई कर सुंदरता प्रदान की जा सके। इस अवसर पर प्रधान बचित्र सिंह, सुखविदर सिंह, तरसेम सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी