संगरूर के गांव उभावाल में ठेका न खुलने का प्रस्ताव पास

नजदीकी गांव उभावाल में ग्राम पंचायत व लोगों द्वारा शराब के ठेके को गांव से बाहर निकालने हेतु ठेकेदार के खिलाफ पक्का धरना लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 07:21 PM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 07:21 PM (IST)
संगरूर के गांव उभावाल में ठेका न खुलने का प्रस्ताव पास
संगरूर के गांव उभावाल में ठेका न खुलने का प्रस्ताव पास

संवाद सूत्र, संगरूर

नजदीकी गांव उभावाल में ग्राम पंचायत व लोगों द्वारा शराब के ठेके को गांव से बाहर निकालने हेतु ठेकेदार के खिलाफ पक्का धरना लगाया गया। इसके तहत गांव निवासी गुरमेल सिंह, कुलवीर सिंह, कृष्ण चंद, सुखदेव सिंह, सतनाम सिंह ने बताया कि पंचायत द्वारा पास किए प्रस्ताव के बावजूद ठेकेदार द्वारा गांव के भीतर ठेका खोला गया है। लंबे समय से गांव में पुलिस की मिलीभगत से नशा का धंधा भी चल रहा है, जिससे नौजवान पीढ़ी प्रभावित हो रही है। पंचायत द्वारा गांव के लोगों की सहमति से प्रस्ताव पास किया गया है कि गांव से ठेके को कम से कम डेढ़ किलोमीटर दूर शिफ्ट किया जाए। ऐलान किया कि यदि कोई गांव का व्यक्ति ठेका खोलने के लिए जमीन देगा तो उसका सामाजिक बायकाट करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। यदि र्कोइ उसकी जमानत करवाने गया तो उसका भी सामाजिक बायकाट किया जाएगा। इस मौके पर नाजर सिंह, काला सिंह, कुलबीर सिंह ने कहा कि उन्होंने पिछले वर्ष जून महीने में प्रशासन को प्रस्ताव डालकर दिया था कि गांव में ठेका न खोला जाए, लेकिन प्रशासन ने र्कोइ ध्यान नहीं दिया। ठेकेदार ने कहा कि वह अपनी शराब उठाकर ले गया है। बाकी सामान जल्द ले जाएगा।

chat bot
आपका साथी