17 फीसद से अधिक नमी वाला धान न भंडारण : मोदी

संवाद सहयोगी संगरूर रविवार को समूह राइस मिलर्स की बैठक हरी इच्छा ब्रह्म आश्रम पटियाला में बैठक की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 04:45 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 04:45 PM (IST)
17 फीसद से अधिक नमी वाला धान न भंडारण : मोदी
17 फीसद से अधिक नमी वाला धान न भंडारण : मोदी

संवाद सहयोगी, संगरूर : रविवार को समूह राइस मिलर्स की बैठक हरी इच्छा ब्रह्म आश्रम पटियाला गेट में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रमोद मोदी को राइस मिलर्स एसोसिएशन का प्रधान नियुक्त किया गया। बैठक में संदीप बांसल मोनू ने स्टेज सचिव की जिम्मेदारी निभाई। सभी सदस्यों के हाथ खड़े करवाकर प्रमोद मोदी के हक में सहमति दी। नव नियुक्त प्रधान प्रमोद मोदी ने कहा कि वह राइस मिलर्स द्वारा दी गई जिम्मेदारी को इमानदारी व बिना की भेदभाव के निभाएंगे। आने वाले दिनों में आ रहे धान के सीजन के बारे में उन्होंने कहा कि 17 फीसद से अधिक नमी वाले धान का भंडारण किसी भी हाल में नहीं करवाया जाएगा। राइस मिलर्स को पेश आने वाली समस्याओं को सरकार के समक्ष रखकर उनके समाधान के लिए उचित प्रयत्न किए जाएंगे। कोई भी राइस मिलर अपनी किसी भी समस्या के बारे में खुलकर बात कर सकता है। इस मौके पर राज गोयल, दिनेश गोयल, जोगिदर कुमार, रबिदर कुमार, दिनेश शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी