धान का आधा सीजन बीता, नहीं हुई मंडियों की सफाई

मार्केट कमेटी अमरगढ़ की मंडियों में प्रशासन द्वारा सफाई प्रबंधों के किए दावे खोखले साबित हो रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 03:48 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 03:48 PM (IST)
धान का आधा सीजन बीता, नहीं हुई मंडियों की सफाई
धान का आधा सीजन बीता, नहीं हुई मंडियों की सफाई

संवाद सूत्र, अमरगढ़ (संगरूर)

मार्केट कमेटी अमरगढ़ की मंडियों में प्रशासन द्वारा सफाई प्रबंधों के किए दावे खोखले साबित हो रहे हैं। क्षेत्र की भट्टियां खुर्द मंडी में धान की फसल आ चुकी है, परन्तु सफाई का प्रबंध नहीं किया गया। जगह- जगह पर गोबर के उपले, घास, मिट्टी, ईंटों के टुकड़े बिखरे पड़े हैं। इसके अलावा न ही पीने लायक पानी व न किसानों के बैठने के लिए प्रबंध किया गया है। फसल उतारने आए किसानों मुताबिक ट्राली खाली करने से पहले उक्त स्थान की लेबर सफाई करती है। बाद में फसल उतारी जाती है, इससे अधिक समय लगता है। इस पर मार्केट कमेटी व प्रशासन का इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं है।

मंडी सुपरवाइजर राम सिंह के मुताबिक गत वर्ष 15 अक्टूबर 2020 तक मंडी में 31 हजार क्विटल धान आया था, जो इस बार 2142 हजार क्विटल टन है। इसकी मुख्य वजह मौसम ठंडा होना है। बारिश के कारण मौसम में नमी की मात्रा बढ़ गई है। इससे धान के पकने की रफ्तार कम हो र्गइ है। खास बात यह है कि नमी बढ़ने के चलते मंडी में आ रहे धान की नमी तय नमी के मुताबिक 17 प्रतिशत सही आ रही है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वह पूरी तरह से पक चुकी फसल ही मंडी में लेकर आएं। कच्ची फसल की खरीद करने में दिक्कत होती है। --------------- सभी प्रबंध मुकम्मल

मार्केट कमेटी के लेखाकार हरिदर सिंह टिवाणा ने कहा कि उनकी ओर से 20 सितंबर को ही सभी प्रबंध मुकम्मल कर दिए गए थे। रही सफाई की बात तो उसकी जिम्मेदारी आढ़तियों की बनती है। -------------------------- लापरवाही पर होगी कार्रर्वाइ

एसडीएम टी बैनिथ ने कहा कि वह मौके पर जाकर मंडी का जायजा लेंगे। यदि प्रबंधों में कमी पाई गई तो संबंधित अफसर या कर्मचारी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन किसानों को प्रत्येक सुविधा देने के लिए वचनबद्ध है।

chat bot
आपका साथी