2557 घरेलू खपतकारों के 139.33 लाख के बकाया बिजली बिल माफ

मुख्यमंत्री पंजाब चरणजीत सिंह चन्नी के निर्देश के तहत लोगों को सरकार की भलाई स्कीमों का लाभ पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन प्रत्येक सब डिवीजन स्तर पर सुविधा कैंप लगा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 04:19 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 04:19 PM (IST)
2557 घरेलू खपतकारों के 139.33 लाख के बकाया बिजली बिल माफ
2557 घरेलू खपतकारों के 139.33 लाख के बकाया बिजली बिल माफ

जागरण संवाददाता, संगरूर

मुख्यमंत्री पंजाब चरणजीत सिंह चन्नी के निर्देश के तहत लोगों को सरकार की भलाई स्कीमों का लाभ पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन प्रत्येक सब डिवीजन स्तर पर सुविधा कैंप लगा रहा है। इसके तहत अब तक लगाए कैंपों में जिले के 2 किलोवाट से कम लोड वाले 2557 घरेलू खपतकारों के 139.33 लाख रुपये के बकाया बिजली बिल माफ किए गए हैं।

डीसी संगरूर रामवीर ने बताया कि योजना का प्रत्येक वर्ग को पारदर्शी तरीके से लाभ देने के लिए बिजली बोर्ड के अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं। 22 अक्टूबर को जिले के 442 परिवारों के 47 लाख रुपये से अधिक का बकाया बिल माफ किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों के दो किलोवाट तक के मीटरों के बकाया बिल हैं, वह कैंप या बिजली ग्रिड में अपने आवेदन जमा करवाकर बिल माफ करवा सकते हैं। जिला प्रशासन पंजाब सरकार की पेंशन केस, सरबत सेहत बीमा योजना, पांच मरले प्लांट मुहैया करवाने सहित अन्य भलाई स्कीमों को जमीनी स्तर पर लागू करने को वचनबद्ध है। किसी भी योग्य लाभार्थी को सरकारी स्कीमों से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी